बैठक में शिक्षकों की प्रोन्नति पर हुई सुनवाई

शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर मंगलवार को डीपीओ स्थापना के कार्यालय कक्ष में डीइओ रामचंद्र मंडल की अध्यक्षता में प्रोन्नति समिति की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 01:06 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 01:06 AM (IST)
बैठक में शिक्षकों की प्रोन्नति पर हुई सुनवाई
बैठक में शिक्षकों की प्रोन्नति पर हुई सुनवाई

सीतामढ़ी। शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर मंगलवार को डीपीओ स्थापना के कार्यालय कक्ष में डीइओ रामचंद्र मंडल की अध्यक्षता में प्रोन्नति समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रोन्नति से संबंधित आवेदनों की जांच की गई। पाया गया कि प्राथमिक शिक्षकों के जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक में प्रोन्नति के लिए 72 आवेदन पड़े है, इनमें 3 सेवानिवृत हो चुके है। जबकि मैट्रिक स्तर के 25 और स्नातक स्तर के 3 शिक्षकों के आवेदन के आलोक में एक शिक्षक सेवानिवृत हो चुके है। बताया गया कि मई 2018 में वीरेंद्र प्रसाद ¨सह, राम विभीषण प्रसाद, रूदल महतो तथा जून में मुश्ताक अहमद नामक शिक्षक सेवानिवृत हो चुके है। बताया गया कि जिले के 15 फीसद शिक्षकों की प्रोन्नति जिला स्तर पर मिलेगी। शेष की प्रोन्नति कर्मचारी चयन आयोग को करनी है। बताया गया कि एसीपी का लाभ 12 से 24 वर्ष की सेवा अवधि पूरा करने वाले शिक्षकों को मिलेगा। जबकि प्रवरण वेतणमान का लाभ 24 साल से अधिक की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को मिलेगा। बताया गया कि जिले में 1500 नियमित और 9 हजार नियोजित शिक्षक है। मौके पर डीपीओ स्थापना शिवनाथ रजक व एसी हरि शंकर राम समेत प्रोन्नति समिति के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी