इंटरनेट मीडिया पर की दोस्ती फिर ठग लिए रुपये और मोबाइल

पुपरी (सीतामढ़ी)। पहले इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती हुई। इसके बाद बीमारी का बहाना बनाकर खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लिया और फिर घर ले जाने के क्रम में मोबाइल लेकर फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 12:20 AM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 12:20 AM (IST)
इंटरनेट मीडिया पर की दोस्ती फिर ठग लिए रुपये और मोबाइल
इंटरनेट मीडिया पर की दोस्ती फिर ठग लिए रुपये और मोबाइल

पुपरी (सीतामढ़ी)। पहले इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती हुई। इसके बाद बीमारी का बहाना बनाकर खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लिया और फिर घर ले जाने के क्रम में मोबाइल लेकर फरार हो गया। धोखाधड़ी का यह वाकया बछाड़पुर गांव में सामने आया है। धोखाधड़ी के शिकार युवक मो. असरफ के पुत्र मो. मुसर्रफ ने थाने में ठग दोस्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। जिसमें बेलसंड के दयानगर रमना निवासी सुरेश कुमार के पुत्र विक्की कुमार को नामजद बनाया है। प्राथमिकी के मुताबिक हाल ही मुशर्रफ की दोस्ती इंटरनेट मीडिया पर उक्त विक्की नामक युवक से हुई थी। दोनों एक दूसरे के व्यवहार से काफी संतुष्ट थे। इसी क्रम में विक्की ने अपनी मां की बीमारी की बात कह 13 हजार रुपये मदद की मांग की। मानवता के नाते मुशर्रफ ने 11 मई को तीन बार भुगतान कर गूगल पे के माध्यम से रुपये भेज दिए। दो दिनों बाद 13 मई को मुशर्रफ अपने दोस्त विक्की को मां का हाल जानने के लिए फोन किया। तब विक्की ने घर ले जाने के लिए रुन्नीसैदपुर चौक पर बुलाया। मुशर्रफ बाइक से रुन्नीसैदपुर चले गए। वहां से दोनों बेलसंड के लिए एक ही बाइक से निकल पड़े। इसी बीच सुनसान रास्ता देख विक्की गाड़ी रुकवा दिया और मुशर्रफ के करीब 17 हजार रुपये से अधिक कीमत की नई मोबाइल की तारीफ कर हाथ मे देखने के लिए ले लिया। बातचीत करते फिर दोनों बेलसंड के लिए निकल पड़े। बताते है कि अभी कुछ दूर आगे निकले ही थे कि पीछे बैठा विक्की मोबाइल लेकर बाइक से कूद गया। उसके अचानक कूदने के कारण मुशर्रफ का संतुलन बिगड़ गया और एक पेड़ से टकराकर हादसे के शिकार हो गए। तब तक विक्की दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा था। उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी