सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर हुए सड़क हादसों में एक महिला और दरभंगा के युवक समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 11:53 PM (IST)
सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत
सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

सीतामढ़ी । जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर हुए सड़क हादसों में एक महिला और दरभंगा के युवक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दरभंगा जिले के कमतौल थाने के कटैया निवासी विपत महतो का पुत्र राजा महतो (20), पुनौरा थाना क्षेत्र के गोविद फंदह निवासी मंगल राय के पुत्र अनिल कुमार राय (30), सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तिया निवासी धनवंती देवी (40), नानपुर थाना क्षेत्र के चकौती वार्ड 13 निवासी सुशील सहनी (30) व एक अन्य युवक शामिल हैं। इनमें धनवंती देवी की मौत दोस्तिया बाइपास के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई। जबकि, बाइक का संतुलन खो देने के चलते हुए हादसे में सुशील सहनी की मौत हो गई। वह बाइक से सतेर स्थित ससुराल से अपने घर लौट रहा था। राजा महतो और सुशील सहनी के शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया गया। जबकि अनिल कुमार राय और एक अन्य युवक का शव पुलिस के पहुंचने के पहले ही परिजन लेकर चले गए। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम नानपुर थाना क्षेत्र के बठौल-चकौती पथ में बठौल गांव के पास मुख्य पथ में स्पीड ब्रेकर के चलते बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नानपुर थाना क्षेत्र के ही बुधनगरा-पतनुक्का पथ में सड़क हादसे में दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के कटैया निवासी राजा महतो की मौत हो गई। शुक्रवार को उसका शव सड़क के किनारे पड़ा देख सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। परिजनों के अनुसार वह 20 मार्च को दिल्ली से घर आया था। गुरुवार को अपने ममेरे भाई की बाइक लेकर अपनी ससुराल मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के पानापुर गांव जा रहा था। इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गया। जबकि शहर से सटे चांदनी चौक के पास गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक के पोखर में गिरने के चलते हुए हादसे में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। उधर, पुनौरा में अज्ञात वाहन की ठोकर से पुनौरा थाना क्षेत्र के गोविद फंदह निवासी अनिल कुमार राय की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी