Sitamarhi: मेयर के वार्ड से खाली हुई सीट पर उप चुनाव को लेकर हुई मारपीट, महि‍ला प्रत्‍याशी पहुंची अस्‍पताल

नगर निगम के वार्ड 38 में उप चुनाव के लिए वोटिंग अपील के दौरान शुक्रवार शाम मेयर के घर के समीप मारपीट की सूचना से माहौल गरमा गया। जनसंपर्क अभियान के दौरान एक पक्ष से प्रत्याशी नासरा तबस्सुम परवीन ने मेयर और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया।

By Mukesh KumarEdited By: Publish:Sat, 03 Jun 2023 02:23 AM (IST) Updated:Sat, 03 Jun 2023 02:23 AM (IST)
Sitamarhi: मेयर के वार्ड से खाली हुई सीट पर उप चुनाव को लेकर हुई मारपीट, महि‍ला प्रत्‍याशी पहुंची अस्‍पताल
Sitamarhi: मेयर के वार्ड से खाली हुई सीट पर उप चुनाव को लेकर हुई मारपीट, महि‍ला प्रत्‍याशी पहुंची अस्‍पताल

सीतामढ़ी, संवाद सहयोगी: नगर निगम के वार्ड 38 में उप चुनाव के लिए वोटिंग अपील के दौरान शुक्रवार शाम मेयर के घर के समीप मारपीट की सूचना से माहौल गरमा गया।

वोट के लिए घर-घर जनसंपर्क अभियान के दौरान एक पक्ष से प्रत्याशी नासरा तबस्सुम परवीन ने मेयर रौनक जहां परवेज और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया।

नौ जून को होना है उप चुनाव  

मारपीट की सूचना के बाद मेहसौल ओपी पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक लोग जा चुके थे। यह सीट मेयर रौनक जहां परवेज के मेयर पद पर निर्वाचन के कारण रिक्त हुई है, जो समान्य महिला के लिए आरक्षित है।

नौ जून को इस सीट पर चुनाव होना है। इसी सीट से मरीयम खातून भी चुनाव लड़ रही हैं। नासरा तबस्सुम परवीन के देवर मो. अकबर उर्फ फूलबाबू का कहना है कि मरीयम खातून के समर्थन में मेयर और उनके समर्थकों ने उनके प्रत्याशी के साथ मारपीट की और अपने इलाके में वोट मांगने से मना किया।

बदहवास हो गई प्रत्‍याशी

फूलबाबू ने कहा कि मारपीट से उनकी प्रत्याशी बदहवास हो गईं। हालत बिगड़ता देख राजोपट्टी के एक निजी हॉस्पि‍टल में भर्ती कराया गया है। डॉ. परवीन ने बताया कि प्रत्याशी काे लोगों ने लाकर भर्ती कराया है, उनका इलाज चल रहा है।

उधर, इस पूरे मामले में मेयर रौनक जहां परवेज और उनके पति आरिफ मुखिया ने दलील दी कि मारपीट की बात बेबुनियाद और मनगढ़ंत है।

मेयर ने कहा कि हम अपने घर के सदस्यों के साथ राईन मोहल्ले में वोटिंग अपील के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान नासरा तबस्सुम परवीन खुद उनसे आकर टकरा गईं। दूसरी बार भी उन्होंने धक्का मारा। रही बात उनके साथ लप्पड़-थप्पड़ की तो प्रत्याशी अगर कहती हैं कि दो थप्पड़ मारे तो क्‍या इतने में कोई बेहोश हो जाता है? यह सिर्फ उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास और नौटंकी है।

chat bot
आपका साथी