मेरा वोट, मेरा अधिकार कोरोना के भय से ना करें बहिष्कार

कोरोना संक्रमण काल में विधानसभा चुनाव की तैयारी किसी चुनौती से कम नहीं है। मगर मताधिकार जन्मसिद्ध अधिकार है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 01:12 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:12 AM (IST)
मेरा वोट, मेरा अधिकार कोरोना के भय से ना करें बहिष्कार
मेरा वोट, मेरा अधिकार कोरोना के भय से ना करें बहिष्कार

सीतामढ़ी। कोरोना संक्रमण काल में विधानसभा चुनाव की तैयारी किसी चुनौती से कम नहीं है। मगर, मताधिकार जन्मसिद्ध अधिकार है। कोरोना के भय से इससे मतदाताओं को इससे किनारा नहीं करना चाहिए। जिला प्रशासन मतदान के दौरान सभी एहतियात व सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सोमवार को संबंधित पदाधिकारियों संग बैठक की। मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अभी से तैयारी के निर्देश दिए। डीएम ने चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि अपने कर्तव्य के निवर्हण के दौरान सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें। मास्क अवश्य पहनें और शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें। डीएम ने आम लोगों से भी अपील करते हुए नारा दिया कि मेरा वोट, मेरा अधिकार है। मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी आवश्यक है। मगर सजग रहें, सतर्क रहें। मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। सदैव शारीरिक दूरी का पालन करें। किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर जिला प्रशसन के नंबर 06226-250316 पर संपर्क करें। हमेशा सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते रहें। हम सब मिल कर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते हैं।

मतदान केंद्रों पर ये सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध

सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ सुनिश्चित कराने हेतू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा की अध्यक्षता में आहूत बैठक में तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। निदेशक डीआरडीए मुमुक्षु चौधरी को एएमएफ कोषांग के नोडल पदाधिकारी नामित किए गए। बैठक में सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध एएमएफ की जांच सभी प्रखंडों के पीओ (मनरेगा) से कराने का निर्णय लिया गया। जिसका अनुश्रवण निदेशक डीआरडीए एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा किया जाएगा। एएमएफ के अंतर्गत रैंप, बिजली की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आयोग का निर्देश प्राप्त है। जिसके आलोक में जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सभी न्यूमतम अनिर्वाय सुविधाएं उपलब्ध करानी है। ताकि, सुगम एवं सहज मतदान सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर कुमार गौरव, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए मुमुक्षु चौधरी, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मुकेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार उपस्थित रहे।

==================

.....

chat bot
आपका साथी