कोरोना केस के बाद नानपुर पहुंचे डीएम-एसपी, गांवों का जाना हाल

सीतामढ़ी। जिले के नानपुर प्रखंड में कोरोना वायरस का पहला संक्रमित मरीज मिलने के बाद लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों से न निकलें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Apr 2020 12:18 AM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2020 06:11 AM (IST)
कोरोना केस के बाद नानपुर पहुंचे डीएम-एसपी, गांवों का जाना हाल
कोरोना केस के बाद नानपुर पहुंचे डीएम-एसपी, गांवों का जाना हाल

सीतामढ़ी। जिले के नानपुर प्रखंड में कोरोना वायरस का पहला संक्रमित मरीज मिलने के बाद लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों से न निकलें। सीतामढ़ी शहर से लेकर गांवों तक माइकिग कराई जा रही है। इसी बीच नानपुर के उस क्वारंटाइन सेंटरपर सुरक्षा इंतजामों का हाल जानने बुधवार को अधिकारियों का काफिला पहुंचा। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा व एसपी अनिल कुमार नानपुर की बाथ असली पंचायत स्थित शरीफपुर में सीमा राहत केंद्र क्वारंटाइन सेंटर पर गए। वहां इंतजामों का हाल देखा और जरूरी एहतियातन कदम उठाने के निर्देश दिए। इस सेंटर के इर्द-गिर्द तीन किलोमीटर रेडियस को कंटेनमेंट जोन घोषित करके सील किया जा चुका है। डीएम-एसपी ने सीलिग का भी जायजा लिया। नानपुर के इसी क्वारंटाइन सेंटर से 24 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह गाजियाबाद में अपने दो भाइयों के साथ रहकर बैग बनाने का काम करता था। गाजियाबाद प्रशासन के आपातकालीन पास पर 26 अप्रैल को सीतामढ़ी पहुंचा था। रुन्नीसैदपुर के कोरलहिया बॉर्डर पर चेक पोस्ट पर उन तीनों की स्क्रीनिग होने के बाद क्वारंटाइन सेटर भेजे गए थे। उनमें से एक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। अब उस संक्रमित युवक को नानपुर से हटाकर सीतामढ़ी के शांतिनगर महिला आइटीआइ में बने आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया जा चुका है। वहां तीन शिफ्ट में डॉक्टरों की टीम उसकी जांच कर रही है और नजर रख रही है। संक्रमित युवक के के साथ जुड़े हुए सभी व्यक्ति की कॉन्टेक्ट लिस्टिग की जा रही है।

chat bot
आपका साथी