वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे दफादार- चौकीदार

विगत चार माह से वेतन के अभाव में आर्थिक संकट की दौर से गुजर रहे थाने के चौकीदारों और दफादारों की परेशानी बढ़ गई है। बथनाहा थाने के दफादार व चौकीदारों ने सोमवार को थाने के समक्ष नाराजगी जताते हुए अविलंब वेतन भुगतान की मांग विभागीय अधिकारी से की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 12:44 AM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 12:44 AM (IST)
वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे दफादार- चौकीदार
वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे दफादार- चौकीदार

सीतामढ़ी । विगत चार माह से वेतन के अभाव में आर्थिक संकट की दौर से गुजर रहे थाने के चौकीदारों और दफादारों की परेशानी बढ़ गई है। बथनाहा थाने के दफादार व चौकीदारों ने सोमवार को थाने के समक्ष नाराजगी जताते हुए अविलंब वेतन भुगतान की मांग विभागीय अधिकारी से की है। अन्यथा ड्यूटी बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के चौकीदार व दफादारों का वेतन विगत मई माह से ही लंबित है। वेतन के अभाव में उनके परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। स्थिति ऐसी हो गई है कि आजकल के चक्कर में राशन दुकानदार राशन देने से भी कतराने लगे हैं। उपस्थित चौकीदारों ने बताया कि वेतन भुगतान के लिए विभागीय कार्यालय से लेकर अधिकारियों तक काफी चक्कर लगाने के बाद भी भुगतान नहीं हो सका। जिस कारण इस पर्व त्योहार के मौके पर भी उनके परिवार में मायूसी छाई रही। मौके पर चौकीदार-दफादार सुशील झा, मुन्ना, हुसैन, आसनारायण राय, नागेश्वर महतो, चुल्हाई पासवान, विजय सिंह, जय सुंदर पासवान, चंदन कुमार, लक्ष्मण पासवान आदि थे।

chat bot
आपका साथी