छत की बालकनी में खड़े डाक्टर पर अपराधियों ने नीचे से चलाई गोलियां, बाल-बाल बचे

सोनबरसा (सीतामढ़ी)। भारत-नेपाल सीमा पर पिपरा परसाइन पंचायत स्थित मुजौलिया बाजार टोले रामनगर में शुक्रवार सुबह अपराधियों ने एक चिकित्सक के ऊपर फायरिग कर दहशत फैला दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2022 12:51 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2022 01:13 AM (IST)
छत की बालकनी में खड़े डाक्टर पर अपराधियों ने नीचे से चलाई गोलियां, बाल-बाल बचे
छत की बालकनी में खड़े डाक्टर पर अपराधियों ने नीचे से चलाई गोलियां, बाल-बाल बचे

सोनबरसा (सीतामढ़ी)। भारत-नेपाल सीमा पर पिपरा परसाइन पंचायत स्थित मुजौलिया बाजार टोले रामनगर में शुक्रवार सुबह अपराधियों ने एक चिकित्सक के ऊपर फायरिग कर दहशत फैला दी। डा. दिलीप कुमार गुप्ता को आवाज लगाकर अपराधियों ने घर की बालकनी में बुलाया। उनके आते ही नीचे से धांय-धांय दो गोलियां चलाई। इस घटना में डाक्टर बाल-बाल बच गए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दक्षिण दिशा में भाग निकले। इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में दहशत एवं आक्रोश का माहौल है। सूचना पर बेला थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जांच की। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद किए। बेला थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल सोनबरसा थाना क्षेत्र में आता है। इसलिए सोनबरसा पुलिस को सूचना दे दी गई।

जानकारी के मुताबिक, सुबह 5 बजे दो अपराधी पल्सर बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने क्लीनिक के सामने बाइक रोकी और डा. दिलीप गुप्ता को नीचे से आवाज लगाई। आवाज सुनकर चिकित्सक पहली मंजिल पर बालकनी में आए। नीचे से अपराधियों में से एक ने कहा कि उसके पैर में दर्द है, जांच कर दवा दे दें। चिकित्सक ने कहा कि अभी दवा दुकान व क्लीनिक दोनों बंद है। आप आगे जाकर किसी और जगह से इलाज करवा लें। यह कह कर चिकित्सक वापस अपने कमरे में जाने के लिए मुड़े ही थे कि अपराधियों ने उनके ऊपर फायरिग कर दी। दो गोलियां चलाईं, लेकिन दोनों ही दीवार में जाकर टकरा गई जिससे वे बाल-बाल बच गए। सोनबरसा और बेला थाना क्षेत्र के सीमा विवाद के चलते मामला जांच में आगे नहीं बढ़ पाया।

डाक्टर ने इस बात से इन्कार किया है कि उन्हें पूर्व में किसी ने धमकी वगैरह दी थी। उनका कहना था कि दोनों नकाबपोश थे। आसपास की दुकानों में सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। 7.62 एमएम की गोली के दो खोखे बरामद किए गए हैं। छानबीन तेजी से चल रही है।

सुबोध कुमार, एसडीपीओ सदर, सीतामढ़ी।

chat bot
आपका साथी