डिक्की तोड़ बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये उड़ाए

सीतामढ़ी। शहर के भवदेपुर चौक पर एक मिठाई दुकान के पास दो बदमाशों ने शुक्रवार की शाम बाइक की डिक्की का ताला तोड़ डिक्की में रखे डेढ़ लाख रुपये उड़ा दिए। घटना की बाबत पीड़ित पुनौरा थाना के फतेहपुर गिरमिशानी निवासी राम सेवक ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 06:41 AM (IST)
डिक्की तोड़ बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये उड़ाए
डिक्की तोड़ बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये उड़ाए

सीतामढ़ी। शहर के भवदेपुर चौक पर एक मिठाई दुकान के पास दो बदमाशों ने शुक्रवार की शाम बाइक की डिक्की का ताला तोड़ डिक्की में रखे डेढ़ लाख रुपये उड़ा दिए। घटना की बाबत पीड़ित पुनौरा थाना के फतेहपुर गिरमिशानी निवासी राम सेवक ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने दो अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया है। बताया हैं कि शुक्रवार को वह शहर स्थित एसबीआई शाखा से अपने बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में भवदेपुर चौक के पास एक दुकान में सामान खरीदने गए। इस दौरान उन्होंने सड़क के किनारे मिठाई दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी। लौटने के बाद बाइक की डिक्की टूटा हुआ था। जबकि रुपये गायब थे। बताया कि उन्होंने दो बदमाशों को मेन रोड की ओर तेजी से भागते देखा। जब तक वह चिल्लाते दोनों फरार हो गए थे। नगर थानाध्यक्ष सुबोध मिश्रा ने बताया है की आवेदन मिला है, छानबीन जारी है।

chat bot
आपका साथी