लेखापाल सह आइटी सहायक के पदों पर बहाली के लिए हुई काउंसि¨लग

पंचायती राज विभाग के तहत पंचायतों में लेखापाल सह आइटी सहायक के 68 पदों पर बहाली के लिए मंगलवार को समाहरणालय में अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 01:18 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 01:18 AM (IST)
लेखापाल सह आइटी सहायक के पदों पर बहाली के लिए हुई काउंसि¨लग
लेखापाल सह आइटी सहायक के पदों पर बहाली के लिए हुई काउंसि¨लग

सीतामढ़ी। पंचायती राज विभाग के तहत पंचायतों में लेखापाल सह आइटी सहायक के 68 पदों पर बहाली के लिए मंगलवार को समाहरणालय में अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग की गई। जिसमें सैकड़ों अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्रशासनिक व्यवस्था के बीच हुई काउंसि¨लग के दौरान अभ्यर्थियों के कागजात की जांच की गई। हालांकि इस दौरान अभ्यर्थियों नाराजगी और उहापोह दिखी। एक ओर काउंसि¨लग स्थगित करने के फर्जी मैसेज के सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर जहां अभ्यर्थियों में उहापोह की स्थिति रही, वहीं दूसरी ओर काउंसि¨लग को लेकर एग्रीगेट मा‌र्क्स 1500 तय करने को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी दिखी। नाराज अभ्यर्थियों ने पंचायती राज पदाधिकारी आलोक कुमार से मिल कर अपना पक्ष रखा। जहां उन्होंने विभागीय निर्देश का हवाला दिया। वहीं कहा कि मार्गदर्शन मिलने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। बताते चले कि पंचायती राज विभाग के तहत पंचायतों में लेखापाल सह आइटी सहायक के 68 पदों पर बहाली के लिए पांच टीमें लगाई गई थी। पहली टीम का नेतृत्व डीपीओ मध्याह्न भोजन जयशंकर ठाकुर, दूसरी टीम का जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशिकांत, तीसरी टीम का डीसीएलआर सदर ब्रजेश कुमार, चौथी टीम का जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी निरंजन कुमार और पांचवी टीम का नेतृत्व एसडीसी निवेदिता ने किया। सभी टीम में पांच-पांच कनीय अभियंता और पांच-पांच कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

chat bot
आपका साथी