बिजली की समस्या को ले उपभोक्ताओं ने किया रोड जाम

अनियमित बिजली व लो -वोल्टेज की समस्या से आजिज प्रखंड के छौरहिया गांव के उपभोक्ताओं ने सोमवार को बथनाहा प्रखंड के सहियारा बाजार से एनएच 77 को जोड़ने वाले पहुंच पथ को गांव के समीप जाम कर हंगामा किया ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 11:47 PM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 11:47 PM (IST)
बिजली की समस्या को ले उपभोक्ताओं ने किया रोड जाम
बिजली की समस्या को ले उपभोक्ताओं ने किया रोड जाम

सीतामढ़ी। अनियमित बिजली व लो -वोल्टेज की समस्या से आजिज प्रखंड के छौरहिया गांव के उपभोक्ताओं ने सोमवार को बथनाहा प्रखंड के सहियारा बाजार से एनएच 77 को जोड़ने वाले पहुंच पथ को गांव के समीप जाम कर हंगामा किया । सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे समाजिक कार्यकर्ता पंकज ¨सह का आरोप था कि इस उमस भरी गर्मी में भी सहियारा थाना क्षेत्र में अक्सर बिजली गुल रहती है। दिन में मुश्किल से चार घंटे ही बिजली मिलती है। लेकिन बिजली रहने पर भी लो वोल्टेज के कारण इसका कोई लाभ नहीं मिलता है। इस समस्या से निजात को लेकर कई बार विद्युत कार्यालय में शिकायत की गई। लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। बिजली जब भी आती है लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। बाद में सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने फीडर के कनीय अभियंता से दूरभाष पर बात कर समस्या के शीघ्र निदान का भरोसा दिलाते हुए आक्रोशित उपभोक्ताओं को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया। इस संबंध में फीडर के कनीय अभियंता परमजीतरंजन ने बताया कि फीडर से सहियारा थाना क्षेत्र की अधिक दूरी होने के कारण लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। इसके निदान के लिए विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है । जल्द ही इस समस्या का निदान किया जाएगा । मालूम हो बिजली की समस्या निदान को लेकर आयुष्मान भारत के तहत अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र सहियारा के जीर्णोद्धार के मौंके पर आए डीएम डॉ रंजीत कुमार ने इस समस्या से अवगत कराया था। डीएम ने गंभीरता से लेते हुए उसी समय मुख्य अभियंता से बात कर सहियारा थाना क्षेत्र के बिजली उपभक्ताओं को मेजरगंज फीडर से जोड़ने का आदेश दिया था । लेकिन डेढ़ माह बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों है।

chat bot
आपका साथी