दो स्थानों पर बनेगा बस स्टैंड, शहर के बीच होगा ऑटो स्टैंड

सीतामढ़ी। जाम की समस्या से शहर को निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तेजी से प्रयास हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 01:35 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:15 AM (IST)
दो स्थानों पर बनेगा बस स्टैंड, शहर के बीच होगा ऑटो स्टैंड
दो स्थानों पर बनेगा बस स्टैंड, शहर के बीच होगा ऑटो स्टैंड

सीतामढ़ी। जाम की समस्या से शहर को निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तेजी से प्रयास हो रहे हैं। एसडीओ सदर कुमार गौरव ने खास बातचीत में जाम की समस्या, प्रदूषण व विधि-व्यवस्था को लेकर कई अहम जानकारी शेयर कीं। उन्होंने बताया कि जाम और अतिक्रमण शहर की ज्वलंत समस्या है। शहर से सटे गोशाला और टंडसपुर में बस स्टैंड बनेगा। टंडसपुर बस स्टैंड से सोनबरसा, सुरसंड, परिहार, पुपरी तथा गोशाला बस स्टैंड से बेलसंड, शिवहर, बैरगनिया, मेजरगंज की ओर जाने वाली बसों का संचालन होगा। सड़क के बीच से यात्री चढ़ाने तथा यात्री के लिए अतिधीमी गति रखने पर भी पर पाबंदी होगी। इसके साथ ही भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर सख्ती से पाबंदी होगी। सभी वाहनों ड्रॉप गेट पर रोक दिया जाएगा ताकि शहर के अंदर घुसने नहीं पाएं। इधर, ऑटो स्टैंड के लिए भी पुराना नगर परिषद कार्यालय परिसर चिन्हित किया गया है। ऑटो के लिए रूट निर्धारित की जाएगी। वाहन चालकों को अपने मनमाना रवैये से बाज आना होगा। मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़कों को दुरुस्त करने पर प्रशासनिक पहल हो रही है।

सात निश्चय योजना में पारदर्शिता की मॉनीटरिग

एसडीओ सदर ने कहा कि उनकी प्रथम प्राथमिकता मुख्यमंत्री द्वारा संचालित सात निश्चय योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शितापूर्ण ढंग से कराना प्राथमिकता है। वे खुद भी विभिन्न योजनाओं में पारदर्शिता की मॉनीटरिग व जांच कर रहे हैं। अनुमंडल क्षेत्र में आम लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय की सुविधा के हकदारों को उनका हक दिलाया जा रहा है। जहां कहीं कोई समस्या या शिकायत है उसके बारे में लोग संपर्क कर अपनी बात रख सकते हैं। इस कार्य में अगर कोई कर्मचारी-पदाधिकारी उदासीनता बरतेंगे अथवा बिचौलिए पकड़े जाएंगे तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी