घरौंदा व रंगोली प्रतियोगता में बच्चों ने बिखेरे कला के रंग

दीपावली के अवसर पर शहर के तलखापुर स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल एवं भारती पब्लिक स्कूल, शंकर चौक डुमरा में बच्चों के बीच घरौंदा एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 11:50 PM (IST)
घरौंदा व रंगोली प्रतियोगता में बच्चों ने बिखेरे कला के रंग
घरौंदा व रंगोली प्रतियोगता में बच्चों ने बिखेरे कला के रंग

सीतामढ़ी । दीपावली के अवसर पर शहर के तलखापुर स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल एवं भारती पब्लिक स्कूल, शंकर चौक डुमरा में बच्चों के बीच घरौंदा एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बच्चों ने आकर्षक घरौंदा एवं रंगोली का निर्माण कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। सेक्रेड हर्ट स्कूल में चार हाउस ग्रुप सफायर, रूबी, इमरेल्ड तथा टोपाज हाउस के बच्चों को दो ग्रुप सीनियर व जूनियर में बांट कर प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभिन्न रंगोली के माध्यम से बच्चों ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, भ्रूण हत्या तथा दीपावली के धार्मिक तथ्यों को उजागर किया। एक दीया शहीदों के नाम रंगोली आकर्षण का केंद्र बना रहा। रंगोली प्रतियोगिता में सिनियर वर्ग के सफायर हाउस 165 अंक ला कर विजेता रहा। वहीं, जूनियर वर्ग में रूबी हाउस ने 175 अंक प्राप्त कर विजेता बना। जबकि इमरेल्ड 171 अंक लाकर रनर रहा। घरौंदा प्रतियोगिता में कक्षा नवम बी ने 171 अंक लाकर विजेता बना। कक्षा सप्तम सी 169 अंक लाकर उप विजेता रहा। इस अवसर पर बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जियाउल्लाह खान, जज सह मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों की कलाकृति का अवलोकन कर उन्हें उत्साहित किया। साथ ही कभी निराश न होने की प्रेरणा दी। निदेशक डा.क्रिस्टोफर राज व प्राचार्य मेरी एन राज ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, दीपावली एवं छठ पर्व की शुभकामना दी। इधर, भारती पब्लिक स्कूल में वर्ग तृतीय से सप्तम तक के बच्चों के बीच ग्रि¨टग्स, अष्टम से दशम तक के बच्चों के बीच घरौंदा एवं छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। निदेशक बीके मिश्रा एवं प्राचार्य नवीन कुमार झा के साथ शिक्षकों की टोली की देखरेख में सभी वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। घरौंदा के लिए सचिन एवं उसके सहयोगियों को प्रथम, रौशन एवं उसके सहयोगियों को द्वितीय तथा अविनाश प्रसाद व उसके सहयोगियों को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। रंगोली में सोनाली एवं उसके सहयोगियों को प्रथम, अंजलि एवं उसके सहयोगियों को द्वितीय, जागृति व उसके सहयोगियों को तृतीय पुरस्कार दिया गया। ग्रि¨टग्स प्रतियोगिता में अनुपम व उसके सहयोगियों को प्रथम, शिखा एवं उसके सहयोगियों को द्वितीय एवं कोमल व उसके सहयोगियों को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन उपाचार्य एसएन झा ने किया।

chat bot
आपका साथी