छठ को ले बाजार में खरीदारी को लगी रही भीड़

सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर लोगो में काफी उत्साह है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 12:13 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 12:13 AM (IST)
छठ को ले बाजार में खरीदारी को लगी रही भीड़
छठ को ले बाजार में खरीदारी को लगी रही भीड़

सीतामढ़ी। सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर लोगो में काफी उत्साह है। चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन सोमवार को पुपरी शहर से लेकर गांव तक जहां लोग नदी और तालाब किनारे घाटों को सजाने में व्यस्त रहे। दूसरी ओर, बाजार में लोगो ने जमकर खरीदारी की। छठ सामग्री से लेकर कपड़े और पटाखे की खरीदारी को लेकर दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रही। उधर, शहर में भीड़ होने के कारण दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। खासकर पुपरी से मधुबनी-सीतामढ़ी पथ में आजाद टावर चौक, कर्पूरी चौक पर घंटो लोग जाम से कराहते रहे। इस जाम से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन द्वारा कोई ठोस रणनीति नहीं बनाए जाने के कारण वाहन चालक और राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

बेलसंड : आस्था के महान पर्व छठ के अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय स्थित बा•ारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाजार भी इस अवसर पर सजधज कर तैयार था। बा•ारों में केला, मूली, सुथनी, निम्बू, अरकपात्र, मिठाइयों समेत सभी पूजन सामग्री की दुकान सजी थी। बांस से बनी टोकरियों व मिट्टी के बर्तनों समेत हाथी एवं सामा-चकेवा भी बिक्री हो रही थी। आज के बाजार में वस्तुओं के मूल्यों पर आस्था भारी पड़ी। लोग मनमाने दामों पर भी सहर्ष खरीद कर रहे थे। बांस बड़ा दउरा 350 रुपये तक बिका। भीड़ की वजह से बाजार के निकट जाम लगा रहा। जाम के कारण यातायात घंटों ठप रहा।

chat bot
आपका साथी