मकान मालिक को लगाया चार लाख का चूना

नगर थाना क्षेत्र के राजोपट्टी उर्दू मोहल्ले में किरायेदारों द्वारा मकान मालिक से चार लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है।

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 03:07 AM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 03:07 AM (IST)
मकान मालिक को लगाया चार लाख का चूना

सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र के राजोपट्टी उर्दू मोहल्ले में किरायेदारों द्वारा मकान मालिक से चार लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। शहर के राजोपट्टी उर्दू मोहल्ला निवासी मो. तहसीन अंसारी ने थाने में ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराकर अपने किरायेदारों उत्तर प्रदेश के मोहम्मदपुर जिले के मिश्रपुर थाना के अनूपशहर पुरानी तहसील तकिया मोहल्ला निवासी यासिन साह, उसकी पत्नी सन्नापति, मो. निजामी, उसकी पत्नी गुड्डू व मो. अफसर व उसकी पत्नी बीबी तमन्ना द्वारा खुद को चार लाख रुपये का चूना लगाने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी के अनुसार सभी आरोपी पिछले दो वर्षों से उसके मकान में किराये पर रहकर शहर में घूम-घूम कर कपड़ा बेचने का काम करते थे। इसी दौरान आरोपियों ने मो. तहसीन अंसारी व उसकी पत्नी अदीबा खातून को विश्वास में लेकर व्यवसाय को और आगे बढ़ाने के लिए पैसे उधार मांगे और समय पर चुकता कर देने का वादा किया। उसने विश्वास में आकर यूनियन बैंक के अपने खाते से एक अक्टूबर 2015 से इस वर्ष 22 अगस्त तक आरोपियों को कई किश्तो में चेक द्वारा कुल पैसा चार लाख ग्यारह हजार रुपये दिए। एक वर्ष बाद बीते 17 अक्टूबर को मो. तहसीन ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो सभी आरोपी अगले दिन चुपचाप मकान छोड़कर गायब हो गए। पुलिस मामला दर्ज छानबीन में जुटी है।

chat bot
आपका साथी