रीगा, बथनाहा व सुरसंड में बंपर वोटिग, परिहार व बाजपट्टी 2015 से भी पिछड़ा

सीतामढ़ी। पांच विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान के दौरान जिले में वोटों की बारि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 12:14 AM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 12:14 AM (IST)
रीगा, बथनाहा व सुरसंड में बंपर वोटिग, परिहार व बाजपट्टी 2015 से भी पिछड़ा
रीगा, बथनाहा व सुरसंड में बंपर वोटिग, परिहार व बाजपट्टी 2015 से भी पिछड़ा

सीतामढ़ी। पांच विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान के दौरान जिले में वोटों की बारिश के बीच लोकतंत्र ने अंगराई ली। गांव से लेकर शहर तक लोगों ने मतदान कर लोकतंत्र का महापर्व मनाया। इस दौरान युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। आधी आबादी ने भी मतदान में पूरी भागीदारी दिखाई तो वृद्ध और दिव्यांगों ने भी मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में आस्था व्यक्त की। कोरोना संक्रमण के खतरे को धत्ता बताते हुए मतदाता बूथों तक पहुंचे। लिहाजा, पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए बंपर वोटिग की। परिहार व बाजपट्टी में इस बार मतदान फीसद थोड़ा कम गया। रीगा में 57.5, बथनाहा में 57.25, परिहार में 55.15, सुरसंड में 58.35 तथा बाजपट्टी में 52.99 फीसद मतदान हुआ। दूसरे चरण में बिहार में वोटिग के मामले में यह जिला चौथे स्थान पर आया। तीसरे चरण में मताधिकार का प्रयोग करके इसको नंबर वन जिला बनाने के लिए जिला प्रशासन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान के दौरान परिहार व बाजपट्टी में मतदान का प्रतिशत घटा है। अन्य तीनों- रीगा, बथनाहा, सुरसंड सीटों पर बढ़ गया है।

---------------------------------------------------

पांचों विधानसभा में 2010 से 2020 तक वोटिग प्रतिशत का आंकड़ा 23-रीगा : पिछले चुनावों में वोटिग प्रतिशत

2010 में वोटिग प्रतिशत : 53

2015 में वोटिग प्रतिशत : 57

2020 में वोटिग प्रतिशत : 57.5

---------------------

24-बथनाहा :पिछले चुनावों में वोटिग प्रतिशत

2005 में वोटिग प्रतिशत : 49

2010 में वोटिग प्रतिशत : 47

2015 में वोटिग प्रतिशत :55

2020 में वोटिग प्रतिशत : 57.25

----------------------- 25-परिहार :पिछले चुनावों में वोटिग प्रतिशत

2010 में वोटिग प्रतिशत :50

2015 में वोटिग प्रतिशत : 57

2020 में वोटिग प्रतिशत : 55.15 -------------

26-सुरसंड :पिछले चुनावों में वोटिग प्रतिशत

2005 में वोटिग प्रतिशत :47

2010 में वोटिग प्रतिशत :50

2015 में वोटिग प्रतिशत : 54

2020 में वोटिग प्रतिशत : 58.35

--------------------------------

27-बाजपट्टी :पिछले चुनावों में वोटिग प्रतिशत

2010 में वोटिग प्रतिशत : 47

2015 में वोटिग प्रतिशत : 54

2020 में वोटिग प्रतिशत : 52.99 ---------------------

chat bot
आपका साथी