बागमती नदी में डूबे दूसरे बालक का शव मिला

बैरगनिया में बागमती नदी के अख्ता घाट पर स्नान करने के दौरान डूबे दो बच्चों में से दूसरे का शव सोमवार को ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 01:29 AM (IST) Updated:Tue, 20 Mar 2018 01:29 AM (IST)
बागमती नदी में डूबे दूसरे बालक का शव मिला
बागमती नदी में डूबे दूसरे बालक का शव मिला

सीतामढ़ी। बैरगनिया में बागमती नदी के अख्ता घाट पर स्नान करने के दौरान डूबे दो बच्चों में से दूसरे का शव सोमवार को ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया। मृतक परसौनी पंचायत वार्ड 11 निवासी खखू साह का 15 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार था। मालूम हो कि रविवार को मिथिलेश कुमार एवं उसी गांव के सतार खान के 12 वर्षीय पुत्र सहमत रविवार को नदी में डूब गए थे। सहमत का शव उसी दिन निकाला गया। लेकिन मिथिलेश का शव दूसरे दिन निकाला जा सका। दोनों मृतक का घर अगल-बगल में है। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। सहमत खान पहली का छात्र था। पंचायत के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। मृतक सहमत खान की मां का रो-रोकर बेहाल है। पिता सतार खान बदहवास है। सहमत दो भाई दो बहन था। इधर खखू साह के पुत्र का शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। रविवार को बेटे की डूबने की खबर मिलते ही उसकी मां ललिता देवी बेहोश हो गई थी। ललिता हृदय रोग की मरीज है। खखू साह को 5 लड़का और 4 लड़की है। मेहनत मजदूरी कर सभी बच्चों का पालन पोषण करता है। मिथिलेश पांचवीं का छात्र था। गांव के प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। मिथिलेश की मां ललिता बेटे का शव देख दहाड़ मार कर रोते-रोते बेहोश हो जा रही है। पुलिस ने मिथिलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी