संतों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने की बापू की आरती

रामकथा प्रेम यज्ञ समिति के संरक्षक रमेशचंद्र टिकमानी ने अपने परिवार के सदस्यों एवं समिति के सदस्यों तथा संतों ने मोरारी बापू की आरती की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jan 2018 02:00 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jan 2018 02:00 AM (IST)
संतों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने की बापू की आरती
संतों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने की बापू की आरती

सीतामढ़ी। रामकथा प्रेम यज्ञ समिति के संरक्षक रमेशचंद्र टिकमानी ने अपने परिवार के सदस्यों एवं समिति के सदस्यों तथा संतों ने मोरारी बापू की आरती की। इसके बाद संरक्षक टिकमानी ने बापू एवं उनके साथ आए संगीत वादकों को चॉकलेट भेंट किया। इधर, मुठिया कुटी के संयोजक किशोरी शरण मधुकर अन्य संतों के साथ बापू की आरती की। इस दौरान किशोरी शरण ने कहा कि धन्य है यह मिथिलाधाम जहां मोरारी बापू का आगमन हुआ। मौके पर मोरारी बापू ने मंच से उपस्थित भक्तों का अभिवादन किया। बापू ने कहा कि यहां के कण-कण में मां सीता का वास है। धन्य है यह धरती जहां मां सीता का जन्म हुआ। धन्य हैं यहां के लोग जिसने मुझे मां सीता की धरती का दर्शन कराया।

रामकथा के सफल आयोजन हेतु संरक्षक रमेश चंद्र टिकमानी व सजन हिसारिया, अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा, डॉ0 शंकर प्रसाद खैतान, संयोजक दीपक मस्करा, सुरसंड के कृष्णा सरावगी, अरुण सरावगी, नर्श सरावगी, पुपरी के सुनील सागर, मनोज जालान, रमेश केडिया, केदार प्रसाद, रंजीत कुमार मुन्ना, सुशील केजरीवाल, अरुण पोद्दार, रवि हिसारिया, केदार प्रसाद, राजेश ¨सह, बालकृष्ण सुन्दरका, दीपक बंसल, नीरज गोयनका, दीपक शर्मा, शशि रंजन, केशव सराफ, अनिल हिसारिया, जनार्दन भरतिया, कृष्णा चंद्रिका देवी, सुनीता हिसारिया, सविता व्यास, गायत्री अग्रवाल, माला भव¨सका, कृष्ण मस्करा, प्रकाश सरावगी, विवेक कुमार, प्रसून पोद्दार, विवेक शर्मा, किशन गुप्ता, विजय चौधरी, आदित्य भारद्वाज, शिवकुमार प्रसाद, अनिल शर्मा समेत अनेक सियाराम भक्तों ने अपना योगदान दिया।

काशी नरेश एवं अन्य ने की शिरकत

मोरारी बापू की श्रीरामकथा में काशी नरेश अनंत नारायण ¨सह सपत्निक, जिला परिषद अध्यक्ष उमा देवी, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, पूर्व मंत्री सुनील कुमार ¨पटू, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रो. उमेशचंद्र झा, सुधाकर झा, अरुण गोप आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी