मांगों के समर्थन में आप ने दिया धरना

सीतामढ़ी। ओडीएफ घोषित सीतामढ़ी जिले में शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि का शीघ्र भुगतान करने सहित 20 सूत्री मांगों के समर्थन में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दूसरे दिन भी डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 12:45 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 12:45 AM (IST)
मांगों के समर्थन में आप ने दिया धरना
मांगों के समर्थन में आप ने दिया धरना

सीतामढ़ी। ओडीएफ घोषित सीतामढ़ी जिले में शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि का शीघ्र भुगतान करने सहित 20 सूत्री मांगों के समर्थन में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दूसरे दिन भी डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर धरना दिया। धरना के बाद जिलाध्यक्ष ई.कृष्ण किशोर यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर 20 सूत्री मांग-पत्र सौंपा। धरना कार्यक्रम का संचालन राहुल कुमार मंडल ने किया। इनकी मांगों में बथनाहा थाने में दर्ज दो मामले की उच्चस्तरीय जांच तथा मुकदमे से जुड़े लोगों व पुलिस का कॉल डिटेल निकालने, दोषी षडयंत्रकारी व पुलिस पर भादवि की धारा 120 के तहत स्पीडी ट्रायल चलाने, 2019 बाढ़ सहायता राशि से वंचित पीड़ितों को अविलंब छह हजार रुपये देने, भूमिहीन व पर्चाधारियों को अविलंब भूमि व आवास उपलब्ध कराने, जिले में बाढ़ की समस्या का स्थायी समाधान, वंचित लोगों को अविलंब राशन कार्ड देने, किसानों के हित में स्वामीनाथन आयोग को लागू करने, मंडल कारा में भ्रष्टाचार व अवैध वसूली पर रोक लगाते हुए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन मुलाकाती की व्यवस्था लागू करने, मंडल कारा में बंद बंदियों को गुणवत्तापूर्ण आहार व दवाइयां उपलब्ध कराने, सात निश्चय योजना में मची लूट-खसोट पर रोक लगाने, एनएच 104 के निर्माण में तेजी लाने तथा कुम्मा डायवर्सन पर नया पुल बनाने, जमीन की दाखिल-खारिज रसीद कटाने में रिश्वत पर रोक लगाना आदि मांग शामिल है। मौके पर पार्टी के अनुशासन समिति अध्यक्ष हाजी मंसूर अहमद खान, ओमप्रकाश, रकीम सिद्दीकी, अरविद कुमार, सोहन बैठा, संजीव कुमार, भिखारी शर्मा, रामबाबू राय, पुकार राय, नाजनी खातून, नुरैसा खातून, पलटन राय, भवेश शर्राफ, विजय शंकर कुमार, सिंहेश्वर राय, ब्रजेश मंडल सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी