इंटरमीडिएट परीक्षा के अंतिम दिन 887 परीक्षार्थी नहीं हुए शामिल

सीतामढ़ी। जिले के 35 केंद्रों पर अंतिम दिन गुरुवार को शांतिपूर्ण वातावरण में इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 12:14 AM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:11 AM (IST)
इंटरमीडिएट परीक्षा के अंतिम दिन 887 परीक्षार्थी नहीं हुए शामिल
इंटरमीडिएट परीक्षा के अंतिम दिन 887 परीक्षार्थी नहीं हुए शामिल

सीतामढ़ी। जिले के 35 केंद्रों पर अंतिम दिन गुरुवार को शांतिपूर्ण वातावरण में इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई। कुल 28 हजार 473 परिक्षार्थियों में 27 हजार 586 ने भाग लिया। जबकि 887 अनुपस्थित रहे। पहली पाली में कुल 8 हजार 357 में 8 हजार 115 उपस्थित रहे। जबकि 242 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 20116 में 19471 परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 645 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में गृह विज्ञान व अधर्थशास्त्र तथा द्वितीय पाली में एमबी काउंटेसी एएलटी इंग्लिश विषय की परीक्षा हुई। जिले में किसी केंद्र से कदाचार के आरोप में कोई छात्र निष्कासित नहीं हुआ। गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता टीम और सुपर जोनल पदाधिकारी अलग-अलग केंद्रों पर चौकसी के साथ तैनात रहे। सभी केंद्रों पर परीक्षा की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। दोनों पालियों की परीक्षा समाप्ति के बाद जिला मुख्यालय डुमरा से लेकर शहर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जाम में वाहन घंटों फंसे रहे। पुपरी में 74 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

पुपरी (सीतामढ़ी) संस : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार को अनुमंडल के पांच केंद्रों पर शांति माहौल में संपन्न हुई। दो पालियों की परीक्षा में कुल 74 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्राधीक्षकों से मिली जानकारी के मुताबिक तिलक साह मध्य विद्यालय पर प्रथम पाली में 625, द्वितीय पाली में 767 में 759, मध्य विद्यालय सोनबरसा टोल में प्रथम पाली में 299 में 295, द्वतीय पाली में 343 में 339, मध्य विद्यालय मारबाड़ी में प्रथम पाली 275 में 268, द्वितीय पाली में 400 में 388, कन्या मध्य विद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 339 में 327, द्वितीय पाली में 20 में 19, प्रोजेक्ट विद्यालय में प्रथम पाली में 272 में 261 और द्वितीय पाली में 302 में 292 परीक्षार्थी शामिल हुए। अंतिम दिन भी कदाचार के आरोप में किसी को निष्कासित नहीं किया गया। परीक्षा देकर बाहर निकलने वाली छात्राओं के चेहरे पर राहत दिखी।

chat bot
आपका साथी