भवदेपुर गोट में एक घर से पकड़ा गया दो विषैला सांप

शहर से सटे भवदेपुर गोट में शिव शंकर भंडारी के घर से दो विषैले सांप को पकड़ा गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 01:04 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:09 AM (IST)
भवदेपुर गोट में एक घर से पकड़ा गया दो विषैला सांप
भवदेपुर गोट में एक घर से पकड़ा गया दो विषैला सांप

सीतामढ़ी। शहर से सटे भवदेपुर गोट में शिव शंकर भंडारी के घर से दो विषैले सांप को पकड़ा गया। सांप पकड़े जाने के बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली। शिव शंकर भंडारी मकान के बरामदा में रखे बेंच के नीचे एक गेहुंवन सांप को घर के लोगों ने देखा। सांप को पकड़ने के लिए शहर के मुरलिया चक निवासी संपेरा मो भोला से मोबाइल से संपर्क किया। बिना समय गंवाए मो.भोला पहुंचे और छाता की सहायता से सांप को पकड़ एक डिब्बे में बंद कर अपने साथ ले गए। उसके जाने के 15 मिनट बाद उस जगह को साफ-सफाई करने के दौरान एक और विषैला सांप नजर आया। यह पहले वाले सांप से थोड़ा पतला था। परिवार के लोगों ने फिर संपेरा भोला को फोन कर बुलाया। संपेरा तुरंत वहां पहुंच कर उस सांप को भी पकड़ अपने साथ ले गया। इसके बाद घर के लोगों ने राहत की सांस ली। संपेरा भोला ने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से सांप पकड़ रहे हैं। मो भोला मुस्लिम हैं लेकिन हिदू के तमाम देवी देवताओं का आराधना करते हैं। यही नहीं, उनके झोला में देवी माता की तस्वीर थी। जिसको वे बार बार आराधना कर रहे थे। भोला ने बताया कि वे और उनकी पत्नी दोनों शाकाहारी हैं।

chat bot
आपका साथी