नेपाली सौफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी। कन्हौली पुलिस ने वाहन चे¨कग के दौरान खोपराहा बाजार के निकट साइकिल पर लदे तीन सौ एमएल सौफ

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 11:52 PM (IST)
नेपाली सौफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी। कन्हौली पुलिस ने वाहन चे¨कग के दौरान खोपराहा बाजार के निकट साइकिल पर लदे तीन सौ एमएल सौफी शराब की सताइस बोतलों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । पुलिस को देखते ही कई तस्कर शराब के साथ नेपाली सीमा में प्रवेश कर गए। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सहियारा थाना के बदुरी गांव निवासी रामबाबू मंडल के रूप में की गई है । तस्कर को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है । शनिवार की देर शाम थानाध्यक्ष विकाश कुमार राय पुलिस के साथ खोपराहा बाजार के निकट वाहन चे¨कग कर रहे थे। इस क्रम में कुछ साइकल पर थोड़ी थोड़ी दूरी बनाकर बोरी में बंद शराब लेकर कुछ तस्कर को नेपाल सीमा की ओर से आते देखा गया । थानाध्यक्ष ने एक साइकिल सवार को रोका और बोरा खोल कर जांच कर ही रहे थे कि तस्कर भागने लगा । जिसे पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया।

शराब माफिया व तस्कर का राज : बिहार में शराब बंदी के बाद भले ही पुलिस ने कई कारोबारियों को गिरफ्तार कर काफी मात्रा में शराब जब्त किया है । बावजूद शराब की बिक्री चोरी छिपे जारी है । नेपाल बार्डर निकट होने के कारण तस्कर आसानी से नेपाल से शराब भरतीय क्षेत्र में ला रहे है । सोनबरसा, कन्हौली, भारसर, लरकवा, रमनगरा, फरछहिया, परसा, भूतही, लालबन्दी, सहोड़वा, राजवाडा, इटहरवा व खाप खोपराहा के रास्ते नेपाल से शराब भारतीय क्षेत्र में लाया जा रहा है। इनका शराब तस्करी का तरीका भी नया होता है । तस्कर सरहद पर शराब की तस्करी में महिला और बच्चों का जम कर इस्तेमाल कर रहे है ।

chat bot
आपका साथी