जालसाजी कर जमीन बेची, लगाया लाखों का चूना

सीतामढ़ी। दूसरे की जमीन को न केवल अपना बताया, बल्कि फर्जी पहचानकर्ता के सहारे जमीन की रजिस्ट्री भी क

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 12:28 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 12:28 AM (IST)
जालसाजी कर जमीन बेची, लगाया लाखों का चूना

सीतामढ़ी। दूसरे की जमीन को न केवल अपना बताया, बल्कि फर्जी पहचानकर्ता के सहारे जमीन की रजिस्ट्री भी कर दी। वहीं जमीन के लिए साढ़े पांच लाख व बाउंड्री के नाम एक लाख समेत साढ़े छह लाख रुपये डकार ली। जालसाजी के इस मामले को लेकर मंगलवार को मूल रूप से नानपुर थाना के सिरसी निवासी सह वर्तमान में वार्ड नंबर सात डुमरा निवासी लाल बाबू झा की पत्नी ममता देवी ने डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बीएसएनएल के पीछे, तलखापुर निवासी प्रकाश ¨सह, रीगा थाना के भवानीपुर निवासी उपनेश महतो व कन्हौली थाना के परसा खुर्द निवासी संजय कुमार को आरोपित किया है। प्राथमिकी में ममता ने बताया है कि प्रकाश ¨सह ने उपनेश महतो की चार डिसमिल जमीन बेचने की बात कह उसके पति को भूखंड दिखाया। साढ़े पांच लाख में सौदा तय हुआ। उसके पति द्वारा प्रकाश ¨सह के पास साढ़े पांच लाख रुपये जमा करा दिया गया। इसके बाद रजिस्ट्री हुई। उपनेश ठाकुर ने संजय कुमार को पहचानकर्ता बना कर निबंधन कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री करा दी। इसके बाद जमीन की बाउंड्री के लिए प्रकाश ¨सह ने एक लाख रुपये वसूले। इसी बीच जब वादी जमीन का दाखिल खारिज कराने गई तो कर्मचारी ने बताया कि यह जमीन उपनेश महतो की नहीं है। उसने गलत तरीके से उक्त जमीन को बेचा है। इसके बाद वादी के पांव के नीचे से जमीन खिसक गया। इसका उलाहना देने गई ममता के साथ प्रकाश ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उसे जमीन पर पटक कर अमर्यादित व्यवहार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी