भारतीय क्षेत्र से नेपाल बीफ ले जाते दो युवक गिरफ्तार

सीतामढ़ी। बीफ नेपाल जे जाने के दौरान सोनबरसा एसएसबी ने हनुमान मंदिर सीमा पर एक नेपाली व एक भारतीय यु

By Edited By: Publish:Mon, 23 Nov 2015 11:01 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2015 11:01 PM (IST)
भारतीय क्षेत्र से नेपाल बीफ ले जाते दो युवक गिरफ्तार

सीतामढ़ी। बीफ नेपाल जे जाने के दौरान सोनबरसा एसएसबी ने हनुमान मंदिर सीमा पर एक नेपाली व एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही बीआर 30डी 2695 संख्या की बाइक तथा पालिथीन में रखे बीफ जब्त किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान नेपाल के सर्लाही जिला के मलंगवा भारसर निवासी मो. अबरार अहमद तथा सोनबरसा थाना के चिलरा निवासी मो. रजा के रूप में हुई। दोनों युवक को बाइक व बीफ के साथ सोनबरसा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस बावत स्थानीय एसएसबी के मुख्य आरक्षी नगमाई के बयान पर गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि दोनों युवक फतहपुर से बीफ नेपाल सप्लाई करता है। इसका गुप्त सूचना मिलने पर एसएसबी द्वारा नजर रखी जा रही थी। विदित हो कि सोमवार की अहले सुबह हनुमान मंदिर नांका पर ड्यूटी पर तैनात आरक्षी नगमाई एवं जवान चंद्रशेखर ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये तथा दोनों युवको को सौंपने की मांग करने लगे। जवानों ने दोनों युवकों को जब्त बाइक व बीफ के साथ सोनबरसा थाना को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी