मारपीट में सात नामजद

सीतामढ़ी। भीट्ठा ओपी के सिनियाही गांव में मूली के खेत में जाने से मना करने पर कुछ लोगों ने सबिला खात

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 12:22 AM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 12:22 AM (IST)
मारपीट में सात नामजद

सीतामढ़ी। भीट्ठा ओपी के सिनियाही गांव में मूली के खेत में जाने से मना करने पर कुछ लोगों ने सबिला खातुन के साथ मारपीट की। इस संबंध में पीड़िता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें ग्रामीण मो. सगीर अंसारी, जहीदा खातुन, सवाना खातुन, नसीर अंसारी व रवाना खातुन को आरोपित किया गया। प्राथमिकी में बताया गया है कि आरोपियों ने मारपीट के साथ ही कान से सोने की बाली झपट ली।

chat bot
आपका साथी