जिले की 127 पंचायतों में हाईस्कूल नहीं,बीईओ को निर्देश

पंचायत स्तर पर हाईस्कूल की स्थापना के सरकार के निर्देश के बावजूद सीतामढ़ी जिले की 127 पंचायतों में अब तक हाईस्कूल की स्थापना नहीं हो सकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 12:35 AM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 12:35 AM (IST)
जिले की 127 पंचायतों में हाईस्कूल नहीं,बीईओ को निर्देश
जिले की 127 पंचायतों में हाईस्कूल नहीं,बीईओ को निर्देश

सीतामढ़ी। पंचायत स्तर पर हाईस्कूल की स्थापना के सरकार के निर्देश के बावजूद सीतामढ़ी जिले की 127 पंचायतों में अब तक हाईस्कूल की स्थापना नहीं हो सकी है। हाईस्कूल की स्थापना की राह में सबसे बड़ी बाधा भूमि की अनुपलब्धता है। हालांकि, शिक्षा विभाग ने अब पंचायत स्तर पर हाईस्कूल की स्थापना के लिए कमर कस ली है। इसके तहत मध्य विद्यालयों को हाईस्कूल में उत्क्रमित किया जाएगा। जिन मध्य विद्यालयों के पास 75 डिसमिल से कम भूमि है वहां भूमि दान पर ली जाएगी। दान देने वालों के नाम पर स्कूल का नामाकरण किया जाएगा। अगर दान में जमीन नहीं मिलती है तो विभाग पट्टे पर जमीन लेगा। डीईओ रामचंद्र मंडल ने इस बाबत सभी बीईओ को निर्देश दिया है। डीईओ ने पट्टे पर जमीन लेने व प्रतिवेदन भेजने का निर्देश सभी बीईओ को दिया है। सोमवार को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में हुई बैठक में डीईओ ने यह आदेश दिया। बताया कि निजी जमीन पट्टे पर लेकर इससे संबंधित प्रतिवेदन विभाग को भेजा जाना है। डीईओ ने लाभुक योजना 2018-2019 के तहत राशि उपलब्ध कराने के लिए विहित प्रपत्र में वांछित सूचना उपलब्ध कराने का आदेश दिया। कहा कि डुमरा प्रखंड को छोड़ कर किसी भी प्रखंड ने सूचना उपलब्ध नहीं कराई है। डीइओ ने सभी बीइओ से 75 फीसद उपस्थिति के आधार पर 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को वांछित सूचना देने का निर्देश दिया। वहीं तय अवधि तक सूचना उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में बीइओ को दोषी मानते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। मौके पर डीपीओ जियाउल होदा खान, कमाल अहमद व डुमरा बीइओ डॉ. अमरेंद्र पाठक समेत सभी बीईओ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी