स्थापना काल से बंद पड़ा राजकीय नलकूप

सीतामढ़ी। बोखड़ा प्रखंड क्षेत्र के खड़का गांव में वर्षो पूर्व गाड़े गये नलकूप बिजली के अभाव में स्थाप

By Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 12:51 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 12:51 AM (IST)
स्थापना काल से बंद पड़ा राजकीय नलकूप

सीतामढ़ी। बोखड़ा प्रखंड क्षेत्र के खड़का गांव में वर्षो पूर्व गाड़े गये नलकूप बिजली के अभाव में स्थापना काल से ही बंद पड़ा है। सरकार का लाखों रुपया खर्च हो गया, लेकिन किसान के खेत में आज तक एक बूंद पानी नहीं पहुंच सका है। लिहाजा यहां के किसान निजी पम्पसेट से मंहगे दरा पर ¨सचाई कराने को मजबूर है। सरकार ने यहां किसानों को सस्ते दर पर ¨सचाई सुविधा उपलब्ध कराने व हरित क्रांति की अवधारणा को कार्यरूप देने के उद्देश्य से राजकीय नलकूप की स्थापना कराई थी । नलकूप के मशीन तक बिजली आपूर्ति के लिए ट्रांसफॉर्मर भी लगवाया गया था। किन्तु बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण नलकूप ठप ही रहा । इधर तीन वर्ष पूर्व गांव में राजीव गांधी विद्दुतीकरण योजना के तहत गांव में बिजली पहुंच गया। गांव रौशन हुआ। बावजूद नलकूप तक बिजली नहीं पहुंची। इसकी वजह से पिछले 35 वर्षों से लाखों रुपये राजस्व देने के बाद भी किसानों को अबतक ¨सचाई के लिए सस्ते दर पर पानी नहीं मिल सका है। ग्रामीण नागेन्द्र सहनी, अंशु माली एवं भवनाथ मिश्र ने बताया कि वर्तमान समय में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए किसानों के हित में नलकूप चालू किया जाना आवश्यक है। लेकिन इस तरफ न, तो सरकार, प्रशासन और ना ही स्थानीय नेता का ही ध्यान है। प्रमुख शोभा देवी, राजद अध्यक्ष नंन कुमार यादव, मो. कलाम खान, मो. जावेद अख्तर, एवं मुखिया गीता देवी ने सरकार व जिला प्रशासन से गांवों में बंद पड़े राजकीय नलकूप को यथाशीघ्र चालू कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी