42 दिन बाद बेहोशी की हालत में मिला अपहृत ट्रक मालिक

सीतामढ़ी, संवाद सूत्र : सीतामढ़ी - सोनबरसा एनएच 77 में सहियारा थाना के मधुबनी मोड़ के पास से फिरौती

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 08:38 PM (IST)
42 दिन बाद बेहोशी की हालत में मिला अपहृत ट्रक मालिक

सीतामढ़ी, संवाद सूत्र : सीतामढ़ी - सोनबरसा एनएच 77 में सहियारा थाना के मधुबनी मोड़ के पास से फिरौती की नीयत से किराना सामग्री लदे ट्रक समेत अपहृत ट्रक मालिक आखिरकार 42 दिन बाद नाटकीय ढंग से मिला है। ट्रक मालिक विक्रम महतो शुक्रवार की सुबह एनएच 77 के सिंगरहिया गांव स्थित सड़क किनारे बेहोशी की अवस्था में पाया गया। वहीं उसके हाथ - पांव भी बंधे थे। सुबह शौंच के लिए निकले ग्रामीणों की नजर विक्रम महतो पर पड़ी। ग्रामीणों ने गांव के चौकीदार व विक्रम के समधी योगवाना निवासी शंकर महतो को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने विक्रम महतो को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां वह अब तक बेहोशी की हालत में हैं। इसी बीच पुलिस ने अपहरण व बेहोशी की बात को खारिज किया है। कारण बथनाहा पुलिस ने फिरौती मांगे जाने में प्रयुक्त विक्रम महतो के मोबाइल को उसकी पत्नी के पास से 14 जनवरी को बरामद कर सनसनीखेज खुलासा किया था। वहीं सहियारा थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने दावा किया था कि व्यवसायी के लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सरसो तेल को गबन करने के लिए ट्रक मालिक व उसकी पत्नी ने एक साजिश रची ।

क्या था मामला : सहियारा थाना के मटियार कला निवासी मुन्नी देवी ने 24 दिसंबर को एसपी को आवेदन देकर ट्रक समेत पति व चालक के अपहरण की जानकारी दी थी। साथ ही बदमाशों द्वारा मोबाइल से बतौर रंगदारी दस लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया था। एसपी के आदेश पर 25 दिसंबर को सहियारा थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मुन्नी देवी ने बताया था कि वह मूल रूप से सहियारा थाना के मटियार कला गांव की रहने वाली है। वह पति विक्रम महतो व बच्चों के साथ मुख्यालय डुमरा के बड़ी बाजार वार्ड 14 में किराया पर मकान लेकर रह रहीं है। मुन्नी देवी के पति विक्रम महतो के पास तीन छोटा ट्रक है। विक्रम चालक के साथ स्वयं ट्रक पर माल लाद कर दुकानों में पहुंचाता है। मुन्नी देवी ने एसपी को बताया था कि उसका पति विक्रम महतो चालक के साथ ट्रक नंबर बीआर 06 जी - 2850 पर माल लादकर कोट बाजार से सोनबरसा के लिए 19 दिसंबर को निकला था। इसी बीच 21 दिसंबर को आठ बजे सुबह मुन्नी देवी के मोबाइल नंबर 9122663853 पर पति के मोबाइल नंबर 9939924750 से काल आया। जिसमें पति ने उसे बताया कि बदमाशों ने इजरहिया पुल के निकट उसका व चालक का अपहरण कर अज्ञात जगह पर आंख व मुंह बंद कर कमरे में रखा है। विक्रम ने पत्नी को बताया कि बदमाश फिरौती के लिए दस लाख रुपये मांग रहे है। वहीं यह रकम झोला में रखकर फुलपरासी धार से पश्चिम स्थित गाछी में काले रंग के कुर्ता - पायजामा पहने व्यक्ति को देना है। मुन्नी देवी ने बताया है कि इसके बाद मोबाइल कट गया। एसपी को आवेदन देकर बताया था कि सोनबरसा बाजार के मुकेश इंटरप्राइजेज के संचालक राम बली महतो बदमाशों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची है। जबकि पुलिसिया जांच में पता चला कि विक्रम के ट्रक पर राम बली महतो ने दो लाख का सरसो तेल बुक किया था। जो रास्ते में ही गायब हो गया। इस बाबत राम बली महतो द्वारा नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। इसी बीच पुलिस ने रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल विक्रम महतो की पत्नी से बरामद कर मामले में नया मोड़ ला दिया था। जबकि शुक्रवार को बेहोशी की हालत में विक्रम की बरामदगी ने मामले में एक और नया मोड़ खड़ा कर दिया है।

chat bot
आपका साथी