पेंशनधारियों को 24 घंटे में मिलेगा ऋण : मुख्य प्रबंधक

सीतामढ़ी, संवाद सहयोगी : नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बाजार शाखा परिसर में मुख्य शाखा प्रबंधक प

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 01:11 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 01:11 AM (IST)
पेंशनधारियों को 24 घंटे में मिलेगा ऋण : मुख्य प्रबंधक

सीतामढ़ी, संवाद सहयोगी : नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बाजार शाखा परिसर में मुख्य शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार बरियार की अध्यक्षता में पेंशनर मिलन समारोह आयोजित की गई। इसमें पेंशन धारकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य शाखा प्रबंधक श्री बरियार ने कहा कि अब पेंशनधारकों को 18 गुणा अधिक ऋण मिलेगा। इसके तहत पेंशनधारक 14 लाख तक का ऋण प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि पेंशनधारकों को 24 घंटे के भीतर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। सभी पेंशनधारकों को पैन कार्ड नम्बर अनिवार्य रुप से देनी होगी। पैन कार्ड नंबर वाले पेंशनधारकों के खाते से कटौती नही की जाएगी। उन्होंने ससमय पेंशनधारकोंको जीवित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि अपने खाता में एसएमएस अलर्ट कराएं। अगर किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो इसकी शिकायत संबंधित शाखा प्रबंधक से करे। अब पेंशनधारकों को एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्रीन कार्ड जारी की जा रही है। जिसके माध्यम से खाताधारी देश के किसी भी स्टेट बैंक की शाखा में अपना राशि जमा व निकासी कर सकेंगे। इसके लिए सभी शाखाओं में विशेष मशीन लगाया जा रहा है। एटीएम संबंधी शिकायत के निष्पादन के लिए बैंक में तीन मशीन लगाए जा रहे है। किसी भी स्थिति में अपना एटीएम का पिन नंबर किसी को नही बताएं। जनधन योजना के तहत अलग से खाता खुलवाने की आवश्यकता है। इसके लिए आवश्यक है कि ग्राहक अपना आधार कार्ड का नंबर संबंधित शाखा को उपलब्ध करा दें। ताकि उन्हें एलपीजी सब्सिडी का लाभ मिल सके। बैंक द्वारा प्रत्येक खाताधारी को दो लाख तक की दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक ग्राहक के खाते से एक सौ रुपये वार्षिक कटौती की जाएगी।

chat bot
आपका साथी