शिक्षा में सीतामढ़ी का उत्कृष्ट प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी : शिक्षा के क्षेत्र में सीतामढ़ी जिला के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पटना में सम्

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 08:14 PM (IST)
शिक्षा में सीतामढ़ी का उत्कृष्ट प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी : शिक्षा के क्षेत्र में सीतामढ़ी जिला के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पटना में सम्मानित किया जाएगा। सर्वशिक्षा अभियान में सितम्बर माह में सीतामढ़ी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं अक्टूबर में सीतामढ़ी दूसरे स्थान पर रहा। बेहतर प्रदर्शन के लिए राज्य परियोजना निदेशक पटना ने डीएम को बधाई देते पूरी टीम को बधाई पत्र भेजने की बात कही है। डीईओ प्रेमचंद्र ने बताया कि डीएम के सफल निर्देशन में शिक्षा विभाग की पूरी टीम की मेहनत का फल है कि राज्य से बधाई दी जा रही है। उन्होंने इसके लिए डीपीओ जयशंकर ठाकुर के कार्य की सराहना की। बताया कि सीतामढ़ी जिला सितम्बर में सर्वशिक्षा अभियान में 45 फीसदी राशि व्यय कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अक्टूबर में 47 फीसदी राशि व्यय करने पर दूसरे स्थान पर रहा। इधर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्वच्छ व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए सीतामढ़ी के डीईओ को पुरस्कृत करने के लिए चयनित किया है। इन्हें डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्मृति व्याख्यान पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इधर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आधा दर्जन छात्रों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। मैट्रिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले उच्च विद्यालय कौरिया पिपरा के राकेश कुमार, उच्च विद्यालय सिंहवाहिनी के राजेश कुमार व चंदन कुमार तथा उच्च विद्यालय बथनाहा के नीतेश कुमार व जयशंकर को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं इंटर परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले उच्च विद्यालय परसौनी के विज्ञान संकाय के छात्र शिवम को पुरस्कृत किया जाएगा। चयनित छात्रों को 2 दिसम्बर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय में बुलाया गया है। 3 दिसम्बर को आयोजित होने वाली डा. राजेन्द्र प्रसाद स्मृति व्याख्यान पुरस्कार सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी