नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने तोड़ा रिकॉर्ड

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी : नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार रिकार्ड तोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 08:08 PM (IST)
नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने तोड़ा रिकॉर्ड

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी : नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार रिकार्ड तोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र भरा है। इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डीईओ सीतामढ़ी प्रेमचंद्र को बधाई दी है। जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए 1 हजार 600 अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र भरा था। जबकि इस बार डीईओ की पहल पर 12 हजार 400 अभ्यर्थियों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फार्म भरा है। जो जिले के लिए रिकॉर्ड है। डीईओ प्रेमचंद्र ने बताया कि इसमें सबसे अधिक डुमरा प्रखंड से 1 हजार 643 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा है। इसी प्रकार बथनाहा प्रखंड से 1 हजार 340, बाजपट्टी से 599, बैरगनिया से 447, बेलसंड से 455, बोखड़ा से 306, चोरौत से 212, मेजरगंज से 349, नानपुर से 625, परिहार से 754, परसौनी से 472, पुपरी से 870, रीगा से 636, रुन्नीसैदपुर से 768, सोनबरसा से 691, सुप्पी से 800 व थुम्मा से 763 अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र भरा है।

chat bot
आपका साथी