कालापानी से मुक्ति के लिए प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Mon, 22 Sep 2014 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 22 Sep 2014 10:51 PM (IST)
कालापानी से मुक्ति  के लिए प्रदर्शन

बेलसंड (सीतामढ़ी), संवाद सहयोगी : क्षेत्र के किसानों को मनुषमारा नदी के काला पानी से निजात दिलाने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 'अपन माटी अपन लोग' के बैनर तले ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हजारों लोगों ने अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया। एसडीओ मो. युनूस अंसारी ने प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया। जहां प्रतिनिधि मंडल ने 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। एसडीओ ने अपने स्तर से होने वाले कार्यो को पूरा करने व शेष मांगों से वरीय अधिकारियों व सरकार को कार्यान्वयन हेतु अग्रसारित करने का आश्वासन दिया। एसडीओ के आश्वासन पर धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ। इनकी मांगों में रीगा चीनी मिल द्वारा छोड़ जाने वाले काला पानी से निजात दिलाने, नदी की धारा परिवर्तन से होने वाली क्षति में सरकार द्वारा घोषित मुआवजा किसानों को देने, पचनौर घाट पर बागमती नदी में पुल निर्माण, खाद्य सुरक्षा अधिनियम से वंचितों को एक सप्ताह के अंदर शिविर लगाकर राशन कार्ड देने, गढ़वा मुसहर टोली में वर्षो पूर्व जर्जर इंदिरा आवास का पुर्ननिर्माण, प्रधानमंत्री जन-धन योजना में रिश्वतखोरी पर रोक, सामाजिक सुरक्षा से वंचित विकलांगों को अविलंब पेंशन आदि शामिल है। मौके पर स्वामी बालेश्वर प्रसाद शर्मा, संजय कुमार सिंह, उमा शंकर पांडेय, पारस नाथ पांडेय, प्रेमचन्द्र सिंह, राम तपन सिंह, राम कलेवर सिंह, लाल किशोर सिंह, सुनील सिंह, डा. जीके झा, जितेन्द्र प्रसाद गुप्ता व विनोद सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी