केबुल कटने से बीएसएनएल सेवा ठप

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 08:16 PM (IST)
केबुल कटने से बीएसएनएल सेवा ठप

नानपुर (सीतामढ़ी), संवाद सहयोगी : प्रखंड में बीएसएनएल के लुका-छुपी के कारण 15 दिनों से मोबाइल धारक परेशान है। सैकड़ों लोगों ने बीएसएनएल सिम को हटाकर दूसरे कंपनी का सिम उपयोग करना शुरू कर दिए है। विदित हो कि सैदपुर, नानपुर, पुपरी पथ में स्टेट हाइवे के तहत सड़क के दौरान ओएफसी केबुल जेसीबी मशीन से कट जाता है। जिससे मोबाइल सेवा बाधित हो जाता है। इसे कभी कभार जोड़ दिया जाता है, तो टावर आ जाता है। फिर कही कटा तो टावर चला जाता है। इस तरह मोबाइल में टावर आना और जाना मोबाइल धारकों के लिए परेशानी बन गई है। रायपुर एक्सचेंज से जुड़े लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन के सभी विभागों के पदाधिकारियों का मोबाइल में बीएसएनएल का सिम ही लगा हुआ है। इस संबंध में सहायक अभियंता यूके झा ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य किये जाने के कारण चार पांच जगहों पर केबुल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसे ठीक करने की प्रक्रिया चल रही है। अगले दो दिनों में मोबाइल सेवा बहाल कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी