डीएलइडी की परीक्षा में 10,411 परीक्षार्थी हुए शामिल

एनआईओएस के तत्वावधान में डीएलएड शिक्षक प्रशिक्षुओं की परीक्षा शुक्रवार से जिले के 16 केंद्रों पर शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 11:04 PM (IST)
डीएलइडी की परीक्षा में 10,411 परीक्षार्थी हुए शामिल
डीएलइडी की परीक्षा में 10,411 परीक्षार्थी हुए शामिल

सीतामढ़ी। एनआईओएस के तत्वावधान में डीएलएड शिक्षक प्रशिक्षुओं की परीक्षा शुक्रवार से जिले के 16 केंद्रों पर शुरू हुई। दो दिवसीय परीक्षा के पहले दिन कुल 10,411 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 137 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त रहे। दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र बल तैनात रहे। डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सह नोडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएलइडी परीक्षा के लिए सीतामढ़ी शहर स्थित विद्या भारती, खैरवा स्थित आरओएस पब्लिक स्कूल, नाहर चौक व रीगा स्थित ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, मारवाड़ी मिडिल स्कूल, नगरपालिका मिडिल स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल, संत जोसफ स्कूल, एमआरडी ग‌र्ल्स स्कूल, लक्ष्मी हाईस्कूल, डुमरा स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय, डीपीएस स्कूल लगमा, एमपी हाईस्कूल डुमरा, सेक्रेड हर्ट व हेलेंस स्कूल को केंद्र बनाया गया है। शनिवार को को भी इन्हीं केंद्रों पर डीएलइडी चौथे सेमेस्टर की यह परीक्षा ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी