लुधियाना से आए 1018 प्रवासी, 48 को संदिग्ध पाकर जांच को भेजा जा रहा सैंपल

सीतामढ़ी। लुधियाना से 1018 प्रवासियों की तीसरी खेप लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी पहुंची। इनमें अन्य जिलों के 12 व नेपाल के भी तीन लोग शामिल थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 May 2020 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 06:12 AM (IST)
लुधियाना से आए 1018 प्रवासी, 48 को संदिग्ध पाकर जांच को भेजा जा रहा सैंपल
लुधियाना से आए 1018 प्रवासी, 48 को संदिग्ध पाकर जांच को भेजा जा रहा सैंपल

सीतामढ़ी। लुधियाना से 1018 प्रवासियों की तीसरी खेप लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी पहुंची। इनमें अन्य जिलों के 12 व नेपाल के भी तीन लोग शामिल थे। प्रवासियों में 48 लोगों को थर्मल स्क्रीनिग के बाद संदेहास्पद पाया गया। उनके सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।उनका शारीरिक तापमान तय मापदंड से अधिक पाया गया। सभी प्रवासियों को बसों के जरिये उनके संबंधित प्रखंडों में बने क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया।यह ट्रेन शनिवार को अपने निर्धारित समय से घंटेभर पूर्व ही पहुंच गई थी। अपनी धरती पर पहुंचते ही प्रवासियों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। उनकी थर्मल स्क्रीनिग कराई गई है। सबको मास्क पहनाया गया। भोजन के पैकेट, बंद पानी बोतल भी दिए गए। उनके समेत लगेज को सैनिटाइज किया गया। जिला प्रशासन ने उनके स्वागत-सत्कार में कोई कसर नहीं छोड़ा। इसके बाद सभी प्रवासियों को बसों के जरिये क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। उनके सामानों को भी सेनेटाइज किया गया। बसों तक सुरक्षित व शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए ले जाने के लिए एसडीआरएफ के जवान तत्परता से डटे हुए थे। वहां से उन सबको उनके संबंधित प्रखंडों में बने क्वारंटाइन कैंप रवाना किया गया। प्रवासियों के इंतजार में सुबह से ही अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, डीडीसी प्रभात कुमार, एडीएम महेश कुमार दास, एसडीओ कुमार गौरव, एसडीपीओ डॉ. कुमार वीर धीरेंद्र, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रभात भूषण, डीटीओ चितरंजन प्रसाद आदि वरीय पदाधिकारी स्टेशन पर कैंप किए हुए थे। हालांकि, इस मौके पर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा व एसपी अनिल कुमार खुद मौजूद नहीं थे। सुरक्षा के ²ष्टिकोण से पूरे स्टेशन परिसर में प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं अधिकारियों को छोड़ अन्य किसी का प्रवेश मान्य नहीं था।

जिले के 17 प्रखंडों के हैं प्रवासी बैरगनिया 20, मेजरगंज 14, सुप्पी 28, रीगा 45, डुमरा 191, रूनी सैदपुर 34, परिहार 194, सोनबरसा 132, बथनाहा 96, पुपरी 26, बाजपट्टी 63, बोखडा 30, नानपुर 18, चोरौट 02, सुरसंड 32, बेलसंड 15, परसौनी 62 यानी 1003 लोग सीतामढ़ी जिले के विभिन्न प्रखंडों के हैं। इन प्रवासियों को 58 बसों के जरिये क्वारंटाइन सेंटर रवाना किया गया। शेष 15 यात्रियों में मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी के एक-एक, दरभंगा व नेपाल के तीन-तीन तथा शिवहर के पांच प्रवासी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी