कार्यालय में घुसकर महिला इंजीनियर को बुरा भुगतने की धमकी

शेखपुरा-कानून के राज और सुशासन को खुली चुनौती देते हुए शेखपुरा में एक महिला इंजिनियर को उनके आफिस मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 07:45 PM (IST)
कार्यालय में घुसकर महिला इंजीनियर को बुरा भुगतने की धमकी
कार्यालय में घुसकर महिला इंजीनियर को बुरा भुगतने की धमकी

शेखपुरा-कानून के राज और सुशासन को खुली चुनौती देते हुए शेखपुरा में एक महिला इंजिनियर को उनके आफिस में घुसकर बुरा भुगतने की धमकी दी गई है। यह धमकी बुधवार को उक्त महिला अधिकारी अनुजा रेशमी को दी गई। अनुजा साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में शेखपुरा में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। इस धमकी के बाद सहमी इस महिला अधिकारी ने पुलिस को आवेदन देकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाने के साथ धमकी देने वाले कथित टुनटुन पांडेय के खिलाफ ़कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। टुनटुन पांडेय शेखपुरा थाना के हथियावां गांव का रहने वाला बताया गया है। इधर महिला इंजीनियर को मिली इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। इस बाबत अनुजा रेशमी ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने बुधवार को पहले मोबाइल फोन पर कई बार धमकी दी। इससे आजिज होकर उक्त महिला इंजीनियर ने जब उक्त व्यक्ति का फोन रिसीव करना छोड़ दिया तो वह शेखपुरा स्थित बिजली आफिस आ धमका तथा आफिस में ही इस महिला अधिकारी को अनाप-सनाप बोलने के साथ बुरा परिणाम भुगतने की धमकी देने का दुस्साहस कर डाला। इसके बाद अनुजा ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इंजिनियर अनुजा रेशमी ने बताया कि बुधवार को मेहुंश में आयोजित कैंप में पहले उक्त शख्स ने कई बार फोन पर धमकी दी। पुलिस इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। टुनटुन पांडे उक्त महिला अधिकारी पर बिजली बिल में सुधार का दबाब डाल रहा था। जबकि यह जबाबदेही विभाग के रेवन्यू एसडीओ का बताया जाता है।

chat bot
आपका साथी