अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत

जिले में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। दो की मौत जहंा करंट लगने से हो गई वहीं एक की मौत पानी में डबूने से हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 06:51 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 06:18 AM (IST)
अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत
अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत

जासं, शेखपुरा: जिले में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। दो की मौत जहां करंट लगने से हुई है। वहीं एक की मौत पानी में डूबने से हुई है। इसमें करंट लगने से एक युवक तथा एक बच्ची की मौत हो गई जबकि पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया है कि बुधवार को सदर प्रखंड के कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव निवासी 25 वर्षीय जितेंद्र रावत नामक युवक की मौत करंट लगने से हो गई। युवक मवेशी चराने के लिए खेत जा रहा था । इसी दौरान गांव के ही ट्रांसफॉर्मर के पास बिजली के खंभे में करंट की चपेट में युवक आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाद में गांव वालों की उस पर नजर पड़ी तो बिजली का लाइन काट कर युवक को वहां से हटाया गया। उधर दूसरी घटना बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच शेरपर में घटी। यहां विपिन मांझी की 10 वर्षीय पुत्री की मौत करंट लगने से हो गई। यह घटना मंगलवार की रात्रि में घटी। विपिन मांझी के घर के पास ही बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था जिस के संपर्क में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जबकि तीसरी मौत की घटना शेखपुरा सदर प्रखंड के धर्मपुर गांव में घटी। धर्मपुर गांव निवासी अनिल पासवान का 15 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार शौच के लिए गांव के पास ही मामू भगीना पहाड़ के पास गया वहीं पानी से भरे गड्ढे में डूबने से उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी