राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय ताइक्वांडो में हिस्सा लेंगी शेखपुरा की तीन बेटियां

शेखपुरा : जिले की तीन बेटियों का चयन राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय बालिका ताइक्वांडो के लिए किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:51 PM (IST)
राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय ताइक्वांडो में हिस्सा लेंगी शेखपुरा की तीन बेटियां
राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय ताइक्वांडो में हिस्सा लेंगी शेखपुरा की तीन बेटियां

शेखपुरा : जिले की तीन बेटियों का चयन राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय बालिका ताइक्वांडो के लिए किया गया है। जिला की इन तीनों बेटियों को उनकी प्रतिभा के आधार पर बिहार टीम में शामिल किया गया है। यह आयोजन गुजरात के नादियाल में 27 से 29 जनवरी तक होगा। इस बाबत जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव विश्वजीत कुमार ने बताया कि शेखपुरा जिला की ये तीनों खिलाड़ी 24 जनवरी को बिहार टीम के साथ पटना से गुजरात के लिए रवाना होगी। बताया गया कि शेखपुरा के कोच अमर कुमार भी बिहार टीम के साथ गुजरात जाएंगे। बताया गया कि शेखपुरा जिले की जिन तीन बालिका खिलाडियों का चयन हुआ है, उसमें अंडर 32 किलो भार वर्ग में राज साक्षी कसक, अंडर 35 किलो भार वर्ग में सीमा कुमारी तथा अंडर 49 किलो भार वर्ग में सृष्टि का चयन किया गया है। विश्वजीत ने बताया कि जिला की इन चयनित खिलाड़ियों को पटना में स्पेशल को¨चग देकर उनकी क्षमता का विस्तार किया गया है। इधर, जिला के खेल प्रेमियों ने राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के लिए जिला के चयनित खिलाड़ियों को शुभकामना दी है और आशा जताई है कि जिला की ये होनहार बेटियां बिहार को पदक दिलाने में कामयाब होंगी।

chat bot
आपका साथी