आंधी-पानी से अरियरी में भारी नुकसान

ंमंगलवार की दोपहर बाद आई आंधी तथा पानी में जिला के अरियरी ब्लॉक के ग्रामीण इलाके में भारी नुकसान की जानकारी मिली है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 03:03 AM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 03:03 AM (IST)
आंधी-पानी से अरियरी में भारी नुकसान
आंधी-पानी से अरियरी में भारी नुकसान

शेखपुर। मंगलवार की दोपहर बाद आई आंधी तथा पानी में जिला के अरियरी ब्लॉक के ग्रामीण इलाके में भारी नुकसान की जानकारी मिली है। इस आंधी में इलाके के कई घरों के छप्पर उड़ गए तथा कई पेड़ भी उखड़ गए। कई स्थानों पर बिजली के तार पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बताया गया कि आंधी से रघुनाथपुर गांव में दो मुर्गी फार्म की भी छप्पर उड़ गई। इससे मुर्गी फार्म के मालिकों को भारी नुकसान सहना पड़ा। इसी तरह के हादसे में सोहदी गांव के पास आंधी में एक पेड़ बिजली के तार पर गिर गया। इसकी वजह से इलाके के कई गांवों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता जवाहर यादव ने बताया कि मंगलवार को इलाके में आंधी के साथ बारिश तथा ओलावृष्टि भी हुई। बारिश तथा ओलावृष्टि से इलाके में सब्जी की खेती को भारी नुकसान का अनुमान है । मंगलवार की आंधी तथा बारिश से शेखपुरा टाउन तथा हथियावां फीडर की बिजली भी घंटों गुल रही।

chat bot
आपका साथी