ओडीएफ घोषित कराने पर शेखपुरा के डीएम को सीएम ने किया सम्मानित

शेखपुरा। खुले में शौच के खिलाफ सफल अभियान चलाने और बेहतर कार्य करने को लेकर शेखपुरा के डीएम योगेंद्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 05:39 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 05:39 PM (IST)
ओडीएफ घोषित कराने पर शेखपुरा के डीएम को सीएम ने किया सम्मानित
ओडीएफ घोषित कराने पर शेखपुरा के डीएम को सीएम ने किया सम्मानित

शेखपुरा। खुले में शौच के खिलाफ सफल अभियान चलाने और बेहतर कार्य करने को लेकर शेखपुरा के डीएम योगेंद्र ¨सह को राज्य सरकार ने पुरस्कृत किया है। यह पुरस्कार सोमवार को पटना में दिया गया। पिछले महीने भी प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्छे प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने डीएम योगेंद्र ¨सह को सम्मानित किया था। इसकी जानकारी डीडीसी निरंजन कुमार झा ने पत्रकारों को दी। इस बाबत बताया गया कि राज्य सरकार ने जिले की इस उपलब्धि को लेकर पूर्व के डीएम दिनेश कुमार और वर्तमान डीएम योगेंद्र ¨सह को संयुक्त रूप से पटना में सम्मानित किया। डीडीसी ने बताया कि स्वच्छता तथा खुले में शौच से मुक्ति को लेकर पिछले एक साल में शेखपुरा ने बेहतर प्रदर्शन किया। समूचे राज्य में शेखपुरा तीसरा जिला है जो पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है। डीडीसी ने कहा कि डीएम के नेतृत्व में जिला ने यह उपलब्धि हासिल करके इतिहास रच दिया है। वहीं, डीएम योगेंद्र ¨सह ने इस सम्मान को जिले के सात लाख लोगों की टीम भावना की उपलब्धि बताया। कहा कि अब इस उपलब्धि को बनाये रखने के लिए लोगों को अपने व्यवहार में परिवर्तन करने का संकल्प लेना जरूरी है जिसमें लोग खुले में शौच नहीं जाएं और घरों में बने शौचालय का इस्तेमाल करें।

chat bot
आपका साथी