कौड़ीहारी नदी में डायवर्सन की मांग को सड़क जाम किया

कौड़ीहारी नदी के बह गये डायवर्सन को दुरुस्त करने तथा पुल की उपरी सतह की ढलाई करने की मांग को लेकर सोमवार को सड़क जाम किया। यह सड़क जाम हुसैनाबाद गांव के पास किया गया। इस जाम में बस परिचालन से जुड़े लोग अधिक थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 08:42 PM (IST)
कौड़ीहारी नदी में डायवर्सन की मांग को सड़क जाम किया
कौड़ीहारी नदी में डायवर्सन की मांग को सड़क जाम किया

शेखपुरा : कौड़ीहारी नदी के बह गये डायवर्सन को दुरुस्त करने तथा पुल की उपरी सतह की ढलाई करने की मांग को लेकर सोमवार को सड़क जाम किया। यह सड़क जाम हुसैनाबाद गांव के पास किया गया। इस जाम में बस परिचालन से जुड़े लोग अधिक थे। बताना जरुरी है कि इस सड़क से होकर लगभग तीन दर्जन बसें तथा अन्य यात्री वाहन का परिचालन होता है। बाद में पथ निर्माण विभाग द्वारा डायवर्सन को दुरुस्त करने का काम शुरू किये जाने के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया। इस बाबत पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेंद्र मांझी ने बताया कि ह्युम पाइप देकर अभी डायवर्सन को दुरुस्त कर दिया गया है। अभी डायवर्सन की मिट्टी गीली है इस वजह से इस पर भारी वाहनों का परिचालन रोका गया है। इधर पुल की उपरी सतह की ढलाई का काम भी शुरू किया जा रहा है। यहां बताना जरुरी है कि सितंबर महीने के अंत में पांच दिनों की बरसात से नदी ने आये उफान में डायवर्सन को बहा दिया था। इसकी वजह से पिछले एक पखवाड़े से शेखपुरा-माहुली सड़क मार्ग बंद है। अरियरी तथा चेवाड़ा प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को शेखपुरा आने के लिए पांच किमी के बजाय 18 से 20 किमी की घुमावदार यात्रा करने का कष्ट सहना पड़ रहा है। इस बाबत सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे ने बताया कि डायवर्सन निर्माण में भी पथ निर्माण विभाग मनमानी और लापरवाही बरत रहा है। यहां बताना जरुरी है कि पिछले सप्ताह डीएम ने भी स्थल का जायजा लेकर कार्यपालक अभियंता को पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था।

chat bot
आपका साथी