शेखपुरा में मुसलमानों ने पाक पीएम का जनाजा निकाला

पुलवामा की घटना को लेकर शनिवार की देर शाम शेखपुरा में बड़ी संख्या में मुसलमान युवक सड़क पर उतरे। पुलवामा की घटना के खिलाफ मुसलमान युवकों ने पाकिस्तान के पीएम के जनाजा निकाला और चांदनी चौक पर उस जनाजे का अंतिम संस्कार भी किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 08:19 PM (IST)
शेखपुरा में मुसलमानों ने पाक पीएम का जनाजा निकाला
शेखपुरा में मुसलमानों ने पाक पीएम का जनाजा निकाला

शेखपुरा । पुलवामा की घटना को लेकर शनिवार की देर शाम शेखपुरा में बड़ी संख्या में मुसलमान युवक सड़क पर उतरे। पुलवामा की घटना के खिलाफ मुसलमान युवकों ने पाकिस्तान के पीएम के जनाजा निकाला और चांदनी चौक पर उस जनाजे का अंतिम संस्कार भी किया। पाकिस्तान के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन में शामिल युवक हाथों में तिरंगा झंडा तथा पाकिस्तान के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां थामे थे। पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश और देश के शहीद जवानों के प्रति श्रद्धा दर्शाने के लिए आयोजित इस प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता हाजी मुमताज एवं भाजपा अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष शहबाज खान ने समूह का नेतृत्व किया। लोगों का यह हुजूम शनिवार को शहर के बड़ी दरगाह जामा मस्जिद से निकला। पाकिस्तान के खिलाफ मुसलमानों का यह विरोध प्रदर्शन मुस्लिम इलाकों बड़ी दरगाह, जामा मस्जिद, बालीपर, कमिश्नरी बाजार, तरछा, कोतवाली मस्जिद होते हुए कटरा चौक इलाके से चांदनी चौक पर पहुंचा। यहां मुस्लिम युवक जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। पाक के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शित करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में मुस्लिम युवकों ने भारतमाता की जय और वीर शहीदों अमर रहे के नारे भी लगाये। इसके पहले शेखपुरा जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मियों ने शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए स्कूल परिसर में कैंडल मार्च निकाला। उधर बरबीघा में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए नगर में भ्रमण किया। जबकि अरियरी के डीहा गांव में भी आक्रोश देखा गया। प्रखंड के डीहा गांव के ग्रामीणों द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया।

chat bot
आपका साथी