पहली अप्रैल तक 51 मतदान केंद्रों पर चलेगा कार्यक्रम

शेखपुरा । जिला में शनिवार से शुरू हुआ विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पहली अप्रैल तक चलाया जायेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 08:07 PM (IST)
पहली अप्रैल तक 51 मतदान केंद्रों पर चलेगा कार्यक्रम
पहली अप्रैल तक 51 मतदान केंद्रों पर चलेगा कार्यक्रम

शेखपुरा । जिला में शनिवार से शुरू हुआ विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पहली अप्रैल तक चलाया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए जनसंपर्क पदाधिकारी तथा स्वीप कोषांग के नोडल अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि पिछले विधान सभा चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर औसत से कम मतदान दर्ज किया गया था वहां यह जागरुकता कार्यक्रम चलाया जायेगा। बताया गया कि इसके लिए निर्वाचन आयोग ने समूचे जिले में दस प्रतिशत ऐसे मतदान केंद्रों को चिहित करने का निर्देश दिया था, जहां औसत से कम मतदान दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि इसको लेकर जिला के 497 मतदान केंद्रों में से 51 ऐसे मतदान केंद्र चिहित किये गये हैं, जहां पिछली बार 2015 के विधान सभा चुनाव में 35 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। इसमें करिहो का मतदान केंद्र भी शामिल है,जहां एक प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ था। बताया गया कि कम मतदान वाले जिन 51 मतदान केंद्रों को चिहित किया गया है, उनमें शेखपुरा विधानसभा के 25 तथा बरबीघा विधान सभा के 26 मतदान केंद्र शामिल हैं। यहां यह बताना जरुरी है कि जिला का शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र जमुई एवं बरबीघा विधान सभा नवादा संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। पिछली बार 2014 के लोक सभा चुनाव में जिला में 53 तथा 2015 के विधान सभा चुनाव में जिला में 55 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार मतदान के इस प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का बड़ा कार्यक्रम शुरू किया गया है।       

chat bot
आपका साथी