बिजली के तार झूलने से लोगों में दहशत

नालंदा। घाटकुसुम्भा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बिजली का 11000 वोल्ट के तार ढीला रहने से लोगों

By Edited By: Publish:Wed, 07 Sep 2016 02:54 AM (IST) Updated:Wed, 07 Sep 2016 02:54 AM (IST)
बिजली के तार झूलने से लोगों में दहशत

नालंदा। घाटकुसुम्भा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बिजली का 11000 वोल्ट के तार ढीला रहने से लोगों में दहशत का माहौल है। घाटकुसुम्भा निवासी रघुनन्दन शर्मा ने बताया की बिजली के तार के स्पर्श में आने से ही सोमवार को रौशन की मौत हुई थी। इस क्षेत्र में जितने गांवों में 11000 वोल्ट के बिजली का तार गया है सभी तार कमजोर है। यह तारें बाढ़ का पानी से कुछ ही फीट की ऊंचाई पर है जिस कारण रात में नाव से गुजरने पर लोगों को इन तारों के स्पर्श में आने का खतरा अक्सर बना रहता है। बिजली विभाग की इस लचर व्यवस्था के कारण बाढ़ पीड़ितों में भारी रोष है।

chat bot
आपका साथी