सरकार के कार्यों की जानकारी देने विकास रथ जायेगा पंचायत

शेखपुरा : विकास रथ पंचायतों में जाकर लोगों को सरकार के विकास एवं जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं एवं कार्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 06:16 PM (IST)
सरकार के कार्यों की जानकारी देने विकास रथ जायेगा पंचायत
सरकार के कार्यों की जानकारी देने विकास रथ जायेगा पंचायत

शेखपुरा : विकास रथ पंचायतों में जाकर लोगों को सरकार के विकास एवं जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देगा। इसके लिए सोमवार को डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर विकास रथ को पंचायतों के लिए रवाना किया। यह विकास रथ पटना से लाया गया है। विकास रथ पर बड़े स्क्रीन का एलसीडी टीवी लगा हुआ है, जिसपर लघु फिल्म के माध्यम से गांवों में लोगों को सरकार के कार्यों से अवगत कराया जायेगा। विकास रथ के साथ कलाकारों की टीम भी चल रही है जो गांवों में नुक्कड़ नाटक तथा गीत-संगीत के माध्यम से बाल विवाह, शराबबंदी, दहे•ा उन्मूलन, कन्या उत्थान योजना आदि के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। इसको लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एक समारोह में डीडीसी ने विकास रथ तथा कलाकारों के जत्थे को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद राम, डॉ रामाश्रय प्रसाद ¨सह के साथ अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। इस बाबत डीडीसी ने बताया कि यह विकास रथ सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक भी करेगा। बताया गया कि यह विकास रथ हर पंचायत में तीन स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों को जागरुक करेगा। पहले दिन सोमवार को सदर ब्लाक के गवय पंचायत के गवय,मनिऔरी तथा सरमैदान गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि रोज दो से तीन पंचायतों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। गवय में सोमवार को कला जत्था के कलाकारों ने बाल-विवाह तथा शराब बंदी व दहे•ा प्रथा पर नाटक करके लोगों को जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी