क्यूल-गया रूट पर नौ घंटे बंद रहा परिचालन

क्यूल-गया रेलखंड पर सोमवार को नौ घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो पाया। रूट पर यह व्यवधान ट्रेन के पटरी से उतर जाने की वजह पैदा हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 06:29 AM (IST)
क्यूल-गया रूट पर नौ घंटे बंद रहा परिचालन
क्यूल-गया रूट पर नौ घंटे बंद रहा परिचालन

शेखपुरा :

क्यूल-गया रेलखंड पर सोमवार को नौ घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो पाया। रूट पर यह व्यवधान ट्रेन के पटरी से उतर जाने की वजह पैदा हुआ। इस व्यवधान की वजह से गया-हावड़ा एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनें काफी बिलंब से चली। कई ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ा। इस बाबत रेलवे के स्टेशन मास्टर भागवत रविदास ने बताया कि सुबह लखीसराय के पास पतनेर स्टेशन के पास क्यूल-गया मेमू ट्रेन के पटरी से उतर जाने की वजह से यह व्यवधान खड़ा हुआ। सुबह यह ट्रेन क्यूल से शेखपुरा आ रही थी। बताया गया कि मेमू ट्रेन के लखीसराय स्टेशन से खुलने के बाद उसे पतनेर में रुकना था। इसी दौरान पतनेर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर चढ़ी एक भैंस ट्रेन के चपेट में आ गई। इससे ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। बाद में दानापुर से डीआरएम ने पत्नेर में खुद कैंप करके समूचा बचाव कार्य कराया। इस व्यवधान की वजह से सोमवार को इस रूट की दो ट्रेनें 53404 गया-जमालपुर ़फास्ट पैसेंजर तथा 53626 गया-किउल पैसेंजर ट्रेन को रद कर दिया। इस व्यवधान की वजह से शेखपुरा स्टेशन पर फंसे यात्रियों को सड़क मार्ग से लखीसराय,नवादा तथा गया तक की यात्रा करनी पड़ी।     

chat bot
आपका साथी