अस्पताल से चोरी नवजात का सुराग नहीं, आज से धरना की घोषणा

दर अस्पताल से चोरी हुए नवजात का सुराग 9 दिन बाद भी नहीं मिल पाया है। इसको लेकर स्वजनों में आक्रोश है। स्वजनों ने मंगलवार को धरना की चेतावनी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 10:47 PM (IST)
अस्पताल से चोरी नवजात का सुराग नहीं, आज से धरना की घोषणा
अस्पताल से चोरी नवजात का सुराग नहीं, आज से धरना की घोषणा

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:सदर अस्पताल से चोरी हुए नवजात का सुराग 9 दिन बाद भी नहीं मिल पाया है। इस मुद्दे पर स्वजन तथा ग्रामीण मंगलवार से धरना देने की घोषणा की है। यह धरना सदर अस्पताल के समक्ष होगा। इसकी जानकारी नवजात के पिता छोटू प्रसाद ने दी। सोमवार को नवजात के पिता तथा स्वजन इसी मुद्दे पर डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट आये थे। मगर डीएम के नहीं रहने की वजह से लोग बिना ज्ञापन दिये ही वापस लौट गये। इधर पुलिस ने बताया चोरी हुए नवजात का सुराग पाने के लिए पुलिस की टीम कई मोर्चे पर काम कर रही है। इसमें पुलिस के साइबर सेल को भी लगाया गया है। बताना जरूरी है पिछले रविवार 16 अगस्त को सदर अस्पताल से चकंदरा की महिला मुस्कान कुमारी की गोद से नवजात की चोरी हो गई थी। इसको लेकर दो दिनों तक अस्पताल में जमकर बबाल भी हुआ। सोमवार को डीएम से मिलने नवजात के पिता छोटू के साथ मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार,वार्ड सदस्य रमोतार पंडित,अवधेश पंडित,राजकुमार,धर्मेंद्र सहित कई ग्रामीण शामिल हुए। इस मामले में पीड़ित परिवार ने अस्पताल से नवजात की चोरी तथा सीसीटीवी कैमरा के बंद रहने को अस्पताल के अधिकारी व कर्मियों की मिली भगत बताया। परिवार के लोगों ने उम्मीद जताई है अस्पताल कर्मियों पर शिकंजा कसने से इस मामले का उद्भेदन होगा।

chat bot
आपका साथी