तीन दिन से गुम युवक की लाश गांव से दूर पोखर में तैरती मिली

शेखपुरा-तीन दिनों से गुम युवक आशुतोष पांडे (40) की लाश बुधवार को गडुआ गांव से दूर एक पोखर में तैरती

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 06:48 PM (IST)
तीन दिन से गुम युवक की लाश गांव से दूर पोखर में तैरती मिली
तीन दिन से गुम युवक की लाश गांव से दूर पोखर में तैरती मिली

शेखपुरा-तीन दिनों से गुम युवक आशुतोष पांडे (40) की लाश बुधवार को गडुआ गांव से दूर एक पोखर में तैरती मिली। गुम युवक की लाश मिलने से समूचे इलाके में सनसनी ़फैल गई है। मृतक युवक आशुतोष पांडे जिला के चेवाड़ा थाना के गडुआ गांव निवासी कपिलदेव पांडे का पुत्र था। इधर घर वालों की सूचना पर पुलिस ने युवक की लाश को जब्त करके उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में परिजनों ने अभी तक पुलिस के समक्ष कोई लिखित प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। घर वालों ने बताया कि आशुतोष 21 जनवरी से ही गायब था। आशुतोष के भतीजे ने बताया कि सोमवार को आशुतोष गांव में अपना खेत देखने निकले थे। तब से वे लापता थे। परिवार वालों ने बताया कि सोमवार की रात घर वापस नहीं लौटने के बाद से ही परिवार के लोग आशुतोष की खोजबीन कर रहे थे। इसी खोजबीन में बुधवार को आशुतोष की लाश गडुआ गांव के बाहर एक पोखर में तैरती मिली। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से मृतक की लाश को पानी से निकाला गया। बताया गया कि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान भी हैं तथा खून बहने के भी साक्ष्य मिले हैं। बताया गया कि मृतक के पिता कपिलदेव पांडे शेखपुरा के डीएम हाईस्कूल में शिक्षक पद से रिटार्यड हुए हैं तथा कुछ परिवार शेखपुरा के लालबाग मोहल्ले में रहता है। मृतक आशुतोष पांडे भी सोमवार को शेखपुरा से ही गांव गडुआ गया था।

chat bot
आपका साथी