केंद्र नहीं तो राज्य सरकार अपने दम पर कराएगी जातिगत गणना

जागरण संवाददाता शेखपुरा जदयू ने राज्य में फिर जातिगत जनगणना पर जोर देते हुए इसे समय की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 May 2022 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 12 May 2022 11:46 PM (IST)
केंद्र नहीं तो राज्य सरकार अपने दम पर कराएगी जातिगत गणना
केंद्र नहीं तो राज्य सरकार अपने दम पर कराएगी जातिगत गणना

जागरण संवाददाता शेखपुरा

जदयू ने राज्य में फिर जातिगत जनगणना पर जोर देते हुए इसे समय की मांग बताया है। गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शेखपुरा में इस मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि हम केंद्र से इसके लिए अपील कर रहे हैं, अगर केंद्र ने जातिगत गणना नहीं कराया, तो राज्य सरकार अपने दम पर जातिगत जनगणना करायेगी। गुरुवार को पटना से लखीसराय जाने के क्रम में शेखपुरा सर्किट हाउस के पास राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों की यह बात बताई। इस दौरान जदयू के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ललन सिंह का भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चिलचिलाती गर्मी में अपनी कार से बाहर निकल आए। ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच बढ़ती नजदीकियों पर भी खुलकर बात की। कहा कि हाल के दिनों में नीतीश जी और तेजस्वी के बीच हुई कई मुलाकातों का कोई राजनीतिक मायने नहीं निकाला जाना चाहिए। यह सब लोकतांत्रिक परंपरा का अंग है। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के हाल के बयानों और राजनीतिक क्रिया कलापों पर ललन सिंह ने कहा मुकेश सहनी भाजपा के हिस्सा थे। इस मामले में जदयू की भूमिका नहीं है,जो करना है भाजपा को करना है। ललन सिंह का स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, राहुल कुमार, साकेत कुमार, जयराम सिंह, प्रो राजेंद्र यादव, ललन प्रसाद, शिबली यादव, पहलवान लट्टू यादव,संजय यादव,शंभू यादव, जगदीश यादव, मुरारी प्रसाद, संजीत पांडे, प्रो ब्रह्मादेव महतो, प्रेम कुमार गुप्ता,प्रमोद चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या लोग शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी