मतदान के पहले डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

जिला में गुरुवार को होने वाले मतदान के ठीक 48 घंटे पहले डीएम इनायत खान ने जिला में प्रशासनिक प्रबंध का जायजा लिया। इसको लेकर डीएम ने जवाहर नवोदय विद्यालय जाकर वहां चल रही विभिन्न प्रशासनिक तैयारियों का खुद मुआयना किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 09:55 PM (IST)
मतदान के पहले डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
मतदान के पहले डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

शेखपुरा । जिला में गुरुवार को होने वाले मतदान के ठीक 48 घंटे पहले डीएम इनायत खान ने जिला में प्रशासनिक प्रबंध का जायजा लिया। इसको लेकर डीएम ने जवाहर नवोदय विद्यालय जाकर वहां चल रही विभिन्न प्रशासनिक तैयारियों का खुद मुआयना किया। डीएम के साथ डीडीसी, एडीएम, एसडीएम तथा अन्य अधिकारी भी शामिल थे। इसी क्रम में डीएम ने पुलिस लाइन जाकर वहां सुरक्षा बलों को मतदान केंद्रों पर भेजने की चल रही तैयारियों का जायजा भी लिया। इसके पहले जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रहे कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग तथा वाहन कोषांग की तैयारियों का जायजा लिया। तीनों कोषांगों का जायजा लेने के बाद डीएम ने तैयारियों पर संतोष जताया। इस दौरान डीएम ने तीनों कोषांग के नोडल अधिकारियों के साथ बातचीत करके बचे हुए कार्यों को तुरंत पूरा करने का निर्देश दिया। कार्मिक कोषांग की समीक्षा में डीएम ने जरुरत के अनुसार कर्मियों की उपलब्धता की भी जानकारी ली। वाहन कोषांग के काम-काज को लेकर डीएम जिला परिवहन पदाधिकारी से बात करके बाकी बचे सभी काम शाम तक पूरा करने को कहा। डीएम ने जवाहर नवोदय विद्यालय में सामाग्री कोषांग की तैयारी जा भी जायजा लिया। यहां कोषांग के नोडल अधिकारी ने डीएम को बताया कि बुधवार को जिला के 497 बूथों पर कर्मियों को उपलब्ध कराये जाने वाले सभी मतदान सामाग्री को पैक कर दिया गया है। इस बारमतदान कर्मियों को दी जाने वाली मतदान सामाग्री में विभिन्न तरह के प्रपत्रों के साथ मेडिकल किट्स भी दिया जा रहा है। इस मेडिकल किट्स में प्राथमिक उपचार की जरुरी दवाइयां और मरहम-पट्टी भी दी गई है।  

chat bot
आपका साथी